Move to Jagran APP

जम्मू आर्मी कैंप पर बड़ा आतंकी हमला, एनकाउंटर जारी 2 शहीद 6 घायल, जैश ने ली जिम्‍मेदारी

बह जैश के आतंकी ने जम्‍मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमला कर दिया है। जवाबी कार्रवाई के लिये ऑपरेशन में हेलिकाप्‍टर व पैराकमांडो का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 10 Feb 2018 10:10 AM (IST)Updated: Sat, 10 Feb 2018 04:07 PM (IST)
जम्मू आर्मी कैंप पर बड़ा आतंकी हमला, एनकाउंटर जारी 2 शहीद 6 घायल, जैश ने ली जिम्‍मेदारी
जम्मू आर्मी कैंप पर बड़ा आतंकी हमला, एनकाउंटर जारी 2 शहीद 6 घायल, जैश ने ली जिम्‍मेदारी

loksabha election banner
v>जम्मू,[जेएनएन]। जम्‍मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर आज सुबह पांच बजे से जैश के आतंकी ने आतंकी हमला कर दिया है। सेना कैंप के अंदर मौजूद आतंकियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन कर रही है।QRT की चार टीमों को आर्मी कैंप के अंदर भेजा गया है। उस घर को चारों ओर से घेर लिया गया है, जिसमें आतंकी छिपे बैठे हैं।
इस बीच सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद और 6 के घायल होने की जानकारी है। वहीं,मेजर समेत, दो महिलाएं, एक जवान की बेटी भी हमले में घायल हो गई है। गृह मंत्रालय को भी घटना की सारी जानकारी दे दी गई है। जवाबी हमले के लिये पैराकमांडों को भी जम्‍मू बुला लिया गया है। जवाबी कार्रवाई के लिये ऑपरेशन में हेलिकाप्‍टर व पैराकमांडो का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है।
 
 
वहीं, जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा के स्‍पीकर कविन्‍द्र गुप्‍ता का कहना है कि, ये आतंकी हमला रोहिंग्या के जरिये कराया गया है। जम्‍मू कश्‍मीर के विधानसभा में पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे ल्रगाए गए हैं। इस आतंकी हमले को देखते हुए जम्‍मू कश्‍मीर सहित दिल्‍ली में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।
जम्मू- कश्मीर में आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है। हमले में एक सात के घायल होने की खबर है। सेना कैंप पर आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैंप के अंदर से गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। यह हमला सुंजवान आर्मी कैंप पर किया गया। आतंकियों ने सुबह पांच बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए सेना के कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक यह हमला कैंप के फैमिली क्वॉर्टर्स पर किया गया। जम्मू के आइजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया, ' सुबह करीब पांच बजे कैंप के भीतर संतरी ने संदिग्ध गतिविधियों को होते देखा। संतरी के बंकर से गोलियों की आवाजें आ रही थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। फिलहाल कितने आतंकी है इसकी संख्या का पता नहीं चल सका है। आतंकी एक फैमिली क्वॉर्टर में भी घुस गए हैं। हमले में एक हवलदार और उसकी बेटी घायल हो गए हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है।' 
 
 
माना जा रहा है कि यह फिदायीन हमला हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया है, हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अभी तक आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 3-4 आतंकी अंदर घुसे हो सकते हैं।
शहर में हाई अलर्ट जारी;  
बता दें कि सुंजवान आर्मी कैंप में सेना के जवानों के हजारों क्वॉटर्स हैं। इसमें करीब तीन हजार जवान रहते हैं। यह जम्मू शहर में ही है। बताया जा रहा है कि कैंप के पीछे की दीवार से कूदकर आतंकी अंदर दाखिल हुए। आतंकियों ने गार्ड्स के बंकर पर सबसे पहले फायरिंग शुरू की। आतंकी अभी भी कैंप के अंदर मौजूद हैं। रुक-रुककर अंदर से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। हमले में एक जवान की बेटी भी घायल हो गई है। वहीं, सेना शिविर के 500 मीटर के आसपास के सभी स्कूलों को जिला प्रशासन द्वारा बंद रहने निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि साल 2006 में भी आतंकवादियों ने इसी सेना के स्टेशन पर हमला किया था। उस हमले में 12 जवान शहीद हो गए थे और सात अन्य घायल हो गए थे। वहीं दो आत्मघाती आतंकी भी माए गए थे। हमले पर गृहमंत्रालय नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्रालय के संपर्क में है। खुफियां एजेंसियों ने हमले ही आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर रखा था। गौरतलब है कि संसद आतंकी हमले के आरोपी अफलज गुरू की 9 फरवरी को बरसी थी। वहीं 11 फरवरी को जेकेएलएफ के आतंकी मकबूल बट्ट की बरसी भी है। इसी के कारण पहले से ही 9 से 11 फरवरी तक के बीच रेड अलर्ट जारी किया गया था। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार आजकल सीमा पर उकसाने वाली कार्रवाई की जा रही है। सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके चलते पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.