Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Terror Funding Case: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों के कई ठिकानों पर मारे छापे

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 11:10 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जोरो से सक्रिय है। देश में बढ़ते आतंकी फंड के चलते एनआईए वर्तमान में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े एक आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों के कई ठिकानों पर मारे छापे

    जम्मू कश्मीर, एजेंसी : जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जोरो से सक्रिय है। देश में बढ़ते आतंकी फंड के चलते  एनआईए वर्तमान में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े एक आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। एजेंसी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों, उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और जम्मू में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA कर रही कई आतंकी समूहों पर कार्रवाई 

    बता दें कि NIA ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल एजेंसी ने उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह एक टेरर फंडिंग का मामला है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी कई आतंकी समूहों, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पर कार्रवाई कर रही हैं।

    स्थानीय लोगों से धन जुटाने में लगे आतंकी 

    जानकारी के अनुसार आतंकवादी पूरे देश में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन जुटाने में स्थानीय लोगों की मदद ले रहे है। इससे पहले, इस संबंध में एनआईए द्वारा कई प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं। शुक्रवार की कार्रवाई उन प्राथमिकियों के आधार पर की जा रही थी।

    यह भी पढ़े - Jammu Kashmir News: प्रशासन घाटी में कश्मीरी हिंदू कर्मियों को मिल रही धमकियों को हल्के में न ले

    यह भी पढ़ें - J&K: अलगाववादियों और आतंक समर्थकों को चेतावनी, एलजी मनोज सिन्हा बोले- होगी कठोर कार्रवाई