Terror Funding Case: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों के कई ठिकानों पर मारे छापे
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जोरो से सक्रिय है। देश में बढ़ते आतंकी फंड के चलते एनआईए वर्तमान में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े एक आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

जम्मू कश्मीर, एजेंसी : जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जोरो से सक्रिय है। देश में बढ़ते आतंकी फंड के चलते एनआईए वर्तमान में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े एक आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। एजेंसी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों, उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और जम्मू में छापेमारी कर रही है।
NIA कर रही कई आतंकी समूहों पर कार्रवाई
बता दें कि NIA ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल एजेंसी ने उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह एक टेरर फंडिंग का मामला है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी कई आतंकी समूहों, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पर कार्रवाई कर रही हैं।
स्थानीय लोगों से धन जुटाने में लगे आतंकी
जानकारी के अनुसार आतंकवादी पूरे देश में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन जुटाने में स्थानीय लोगों की मदद ले रहे है। इससे पहले, इस संबंध में एनआईए द्वारा कई प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं। शुक्रवार की कार्रवाई उन प्राथमिकियों के आधार पर की जा रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।