Move to Jagran APP

LAHDC: ताशी छठी लेह अटानमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन, सेरिंग डिप्टी चेयरमैन बने

यह लगातार दूसरी बार है जब भाजपा ने लेह हिल डेवलपमेंट काउंसिल पर कब्जा किया है। इस बार नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने यहां चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव में भाग्य आजमाया लेकिन एक भी सीट पर नाम दर्ज नहीं कर पाई।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 01:43 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 05:01 PM (IST)
LAHDC: ताशी छठी लेह अटानमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन, सेरिंग डिप्टी चेयरमैन बने
भाजपा के नवनिर्वाचित काउंसलरों ने निर्विरोध ताशी ग्यालट्सन को अपना नेता चुना।

श्रीनगर, जेएनएन। लेह अटानमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल का शनिवार को गठन हो गया। भारतीय जनता पार्टी के काउंसलर एडवोकेट ताशी ग्यालसन को काउंसिल का चेयरमैन जबकि सेरिंग अंगचुक को डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। शनिवार को आयोजित समारोह में प्रमुख जिला सत्र एवं न्यायाधीश लेह ने नवनियुक्त काउंसलरों को शपथ दिलाई।

loksabha election banner

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर लेह सचिन कुमार वैश्य, एडीसी लेह सोनम चोसे और एसएसपी लेह राजीव पांडे भी मौजूद थे। समारोह एसएसके तिसुरू लेह में आयोजित हुआ। इससे पहले भाजपा के नवनिर्वाचित 15 काउंसलरों की बैठक हुई जिसमें लद्दाख से भाजपा सांसद जामियांग सेरिंग नामगयाल, संगठन महामंत्री अशोक कौल और वरिष्ठ नेता अरुण सिंह भी मौजूद थे। सभी ने निर्विरोध ताशी ग्यालसन को अपना नेता चुना।

छठी लेह हिल डेवलपमेंट के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा ने 26 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस ने 9 और निर्दलीय दो उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे। यह लगातार दूसरी बार है जब भाजपा ने लेह हिल डेवलपमेंट काउंसिल पर कब्जा किया है। इस बार नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने यहां चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव में भाग्य आजमाया लेकिन एक भी सीट पर नाम दर्ज नहीं कर पाई।

लेह हिल डेवलपमेंट काउंसिल का गठन साल 1995 में हुआ था। कांग्रेस ने तीन बार काउंसिल के चुनाव जीते लेकिन साल 2005 में लद्दाख यूनियन टेरिटोरियल फ्रंट ने कांग्रेस को हराकर चुनाव जीता था। इसके बाद भाजपा ने पिछली बार 26 में 18 सीटें जीतकर पहली बार लेह में भगवा फहराया था। लेह काउंसिल में कुल 30 सीटें हैं। इनमें 26 पर चुनाव करवाया जाता है जबकि चार सीटों पर प्रशासन द्वारा सदस्य मनोनीत किए जाते हैं।

आपको जानकारी हो कि एडवोकेट ताशी पिछले साल ही पीडीपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इस समय वह लेह भाजपा के प्रधान भी हैं। ताशी ने इस बार के चुनावों में लिंगछेट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कुनचोक नोरबो को 311 वोटों से हराया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.