Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue Cases: जम्मू-कश्मीर में अब तक पांच डेंगू पीड़ितों की हुई मौत, 24 घंटों में 181 नए मामले दर्ज

    By rohit jandiyalEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 08:35 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष डेंगू लगातार कहर बरपा रहा है। अब तक पांच मरीजों की डेंगू से माैत हो चुकी है। वहीं हर दिन रिकार्ड संख्या में लोगों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। अब तक 3446 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।

    Hero Image
    अब तक 3446 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष डेंगू लगातार कहर बरपा रहा है। अब तक पांच मरीजों की डेंगू से माैत हो चुकी है। वहीं हर दिन रिकार्ड संख्या में लोगों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। अब तक 3446 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेट मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में अपना इलाज करवा रहे डूमी मालपुर के एक व्यक्ति की मंगलवार को माैत हो गई। इससे पहले खौड़ के एक मरीज की मौत हो चुकी है। अभी तक मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। तीन मरीज जम्मू जिले के रहने वाले थे जबकि एक कठुआ और एक रियासी जिले का रहने वाला है।

    वहीं हर दिन बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज जांच के लिए अस्पतालों में आ रहे हैं।विभागीय अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को 407 संदिग्ध लोग जांच के लिए आए और इनमें से 181 में डेंगुू की पुष्टि हुई। एक दिन में डेंगू के मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है।इसके साथ ही अभी तक जम्मू जिले में कुल 2947 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं सांबा जिले में 115, ऊधमपुर में 105, कठुआ में 55, रियासी में 56, राजौरी में 30, पुंछ में 21, डोडा में 76, रामबन में 22, किश्तवाड़ में सात, कश्मीर में चार मरीज शामिल हैं। अन्य प्रदेशों से भी जम्मू-कश्मीर में आठ मरीज आए हैं।

    अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल 11,909 लोगों ने डेंगू की जांच करवाई है। इनमें से करीब तीस प्रतिशत लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई। स्टेट मलेरियालोजिस्ट डा. हरजीत राय ने भी इसकी पुष्अि की है। उनका कहना है कि अभी तक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। उनका कहना है कि लोगों को लगातार डेंगू से जागरूक किया जा रहा है। वहीं अस्पतालों में मरीज परेशान न हो, इसके लिए उन्हें ब्लड प्लेटलेट्स की सुविधा भी दी जा रही है। ब्लड बैंक के प्रभारियों का कहना है कि डेंगू के मरीज सामने आने के बाद से ही प्लेटलेटस के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।