Move to Jagran APP

Live DDC Election Phase-VI : जम्मू-कश्मीर में दोपहर एक बजे तक कुल 42.79 प्रतिशत मतदान हुआ

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भले ही बर्फबारी और बारिश के कारण कड़ाके की ठंड हो चुकी है लेकिन जिला विकास परिषद के छठे चरण के आज चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में मतदाताओं के चुनावी जोश से राजनीति का माहौल गर्मा गया है।

By VikasEdited By: Published: Sun, 13 Dec 2020 06:50 AM (IST)Updated: Sun, 13 Dec 2020 02:46 PM (IST)
Live DDC Election Phase-VI :  जम्मू-कश्मीर में दोपहर एक बजे तक कुल 42.79 प्रतिशत मतदान हुआ
ऊधमपुर जिला में जिला विकास परिषद के छठे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद के छठे चरण के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। मतदाता ठंड की परवाह किए बिना मतदान केंद्रों की ओर बढ़ते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी खुश हैं। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने जिले का विकास चाहिए। प्रदेश में दोपहर एक बजे तक छठे चरण के लिए जारी जिला विकास परिषद के चुनाव में 42.79 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.79 प्रतिशत मतदान हुआ था और फिर सुबह 11 बजे तक 26.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।

loksabha election banner

प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा के अनुसार, कश्मीर संभाग के पुलवामा में 6.80 प्रतिशत, बारामूला में 26.68 प्रतिशत, कुलगाम में 32.71 प्रतिशत, शौपियां में 3.66 प्रतिशत, बांडीपोरा में 40.57 प्रतिशत, गांदरबल में 45.89 प्रतिशत और बड़गाम में 27.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जम्मू संभाग के ऊधमपुर में 54.69 प्रतिशत, जम्मू में 55.62 प्रतिशत, कठुआ में 50.09 प्रतिशत, रामबन में 61.91 प्रतिशत, डोडा में 53.39 प्रतिशत, सांबा में 60.61 प्रतिशत, पुंछ में 60.73 प्रतिशत, राजौरी में 63.07 प्रतिशत और रियासी में 61.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इससे पहले कश्मीर संभाग में 11 बजे तक 15.98 प्रतिशत और जम्मू संभाग में 34.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद के छठे चरण के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। मतदाता ठंड की परवाह किए बिना मतदान केंद्रों की ओर बढ़ते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी खुश हैं। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने जिले का विकास चाहिए। प्रदेश में सुबह 11 बजे तक छठे चरण के लिए जारी जिला विकास परिषद के चुनाव में 26.11 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रदेश चुनाव आयुक्त केके शर्मा के अनुसार, कश्मीर संभाग के पुलवामा में 5.11 प्रतिशत, बारामूला में 15.162 प्रतिशत, कुलगाम में 19.53 प्रतिशत, शौपियां में 2.06 प्रतिशत, बांडीपोरा में 29.39 प्रतिशत, गांदरबल में 24.61 प्रतिशत और बड़गाम में सुबह 11 बजे तक 17.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जम्मू संभाग के ऊधमपुर में 32.47 प्रतिशत, जम्मू में 36 प्रतिशत, कठुआ में 31.03 प्रतिशत, रामबन में 34.18 प्रतिशत, डोडा में 28.79 प्रतिशत, सांबा में 39.20 प्रतिशत, पुंछ में 39.20 प्रतिशत, राजौरी में 38.28 प्रतिशत और रियासी में 37.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कुल मिलाकर कश्मीर संभाग में 11 बजे तक 15.98 प्रतिशत और जम्मू संभाग में 34.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में छठे चरण की 31 सीटों के लिए 245 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 748302 मतदाताओं के हाथों में होगा। कश्मीर संभाग की 14 सीटों के लिए 124 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इनमें 47 महिला उम्मीदवार शामिल है। जम्मू संभाग की 17 सीटों के लिए 121 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 53 महिलाएं शामिल हैं।

प्रदेश में 10 बजे तक छठे चरण के लिए जारी जिला विकास परिषद के चुनाव में 10.50 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कठुआ : कठुआ जिला में सुबह 11 बजे तक 30.99 प्रतिशत मतदान हुआ। बरनोटी में 29.70 प्रतिशत और हीरानगर में 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। बरनोटी में 9502 मतदाताओं और हीरानगर में अब तक 11341 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

राजौरी : राजौरी जिला में सुबह 11 बजे तक 38.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजौरी जिला के नौशहरा में 35.7 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि डूंगी में 41.9 प्रतिशत मतदान हुआ। नौशहरा में 10938 और डूंगी में 10894 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। अभी भी मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में मतदान करने के लिए खड़े हैं।

रियासी : रियासी जिला के पौनी में सुबह 11 बजे तक 41.09 प्रतिशत और पौनी में 34.66 प्रतिशत मतदान सहित रियासी जिला में 37.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पुलवामा में 1.81 प्रतिशत, बारामूला में 3.10 प्रतिशत, कुलगाम में 4.09 प्रतिशत, शौपियां में 0.51 प्रतिशत, बांडीपोरा में 9.53 प्रतिशत, गांदरबल में 5.39 प्रतिशत और बड़गाम में सुबह 9 बजे तक 6.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। जम्मू संभाग के ऊधमपुर में 15.08 प्रतिशत, कठुआ में 12.55 प्रतिशत, रामबन में 8.63 प्रतिशत, डोडा में 9.19 प्रतिशत, सांबा में 16.38 प्रतिशत, पुंछ में 14.56 प्रतिशत, राजौरी में 11.25 प्रतिशत और रियासी में 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

रियासी जिला में सुबह 9 बजे तक 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। रियासी जिले के तहसील पौनी में छठे चरण के जिला विकास परिषद (डीडीसी) मतदान में रविवार को 2 ब्लॉकों में मतदान हो रहा है। मतदाता सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और ब्लॉक पौनी व ब्लॉक पौनी ए में करीब 31000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 78 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पौनी ए में 13.10 प्रतिशत और पौनी में 16.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल मिलाकर 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राजौरी जिला में सुबह 9 बजे तक 11.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजौरी जिला के नौशहरा में 10.3 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि डूंगी में 12.4 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर 11.2 प्रतिशत मतदान हुआ है और अभी भी मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में मतदान करने के लिए खड़े हैं।

ऊधमपुर जिला में पहले दो घंटों में 11.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। जगानू में 11.48 प्रतिशत और ऊधमपुर-1 में 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऊधमपुर जिला में जिला विकास परिषद के छठे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऊधमपुर-1 में 51 पोलिंग स्टेशन और जगानू में 40 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। कुल मिलाकर 91 पोलिंग स्टेशन पर कुल 44000 मतदाता हैं। इनमें 23669 पुरुष और 20731 महिला मतदाताओं की संख्या है।

जम्मू के बिश्नाह के चक्क अवतारा में धुंध के बीच मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर एकत्र होकर मतदान के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसमें काफी संख्या में महिलाओं की भी है जो सुबह सबसे पहले लोकतंत्र के इस पावन पर्व में हिस्सा लेने पहुंची हैं। प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से छठे चरण को हर सूरत में कामयाब बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं बस अब कुछ ही समय के उपरांत 31 सीटों के लिए 245 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 748302 मतदाताओं के हाथों में होगा।

  • जम्मू के बिश्नाह के चक्क अवतारा मतदान केंद्र के बाहर महिला मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच करती हुई

ऊधमपुर :- ऊधमपुर जिला में जिला विकास परिषद के छठे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऊधमपुर-1 में 51 पोलिंग स्टेशन और जगानू में 40 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। कुल मिलाकर 91 पोलिंग स्टेशन पर कुल 44000 मतदाता हैं। इनमें 23669 पुरुष और 20731 महिला मतदाताओं की संख्या है। 

  •  दिव्यांग दूत ऊधमपुर में 85 वर्षीय मोहम्मद हुसैन को मतदान केंद्र की ओर लेने में मदद करते हुए।

मतगणना 22 दिसंबर को होगी

कश्मीर संभाग की 14 सीटों के लिए 124 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इनमें 47 महिला उम्मीदवार शामिल है। जम्मू संभाग की 17 सीटों के लिए 121 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 53 महिलाएं शामिल है। जिला विकास परिषद की 31 सीटों के लिए 748301 मतदाता है। इनमें 390432 पुरुष और 357869 महिला मतदाता है। कुल 2071 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कश्मीर संभाग में 1208 और जम्मू संभाग में 863 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद केछठे चरण के चुनाव की तैयारियां कर ली गई है। चुनावी सामग्री पहुंचा दी गई है। सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए है। कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करना सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया है। वहीं आज शनिवार को उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने शनिवार को चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव की प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरु हुए थे जो 19 दिसंबर को समाप्त होंगे। मतगणना 22 दिसंबर को होगी।

जम्मू संभाग की 14 और कश्मीर संभाग की 17 सीटों के लिए चुनाव होना है

कश्मीर संभाग के बारामुला जिला के बारामुला, रोहामा, कुलगाम जिला के पहलू, अनंतनाग के अच्छाबल, बेरीनाग, जिला पुलवामा के नेवा, जिला कुपवाड़ा के नटनूसा, जिला बडगाम के चडूरा, नागाम, जिला बांडीपोर के बांडीपोर ए, बांडीपोर बी, जिला शाेपियां के इमाम साहिब फस्ट, इमाम साहिब सेकेंड, जिला गांदरबल के सफापोरा में चुनाव होगा।

वहीं जम्मू संभाग के डोडा जिला के डोडा घाट, चिराला, जिला रामबन के संगलदान, गांधरी, जिला रियासी के पौनी, पौनी ए, जिला ऊधमपुर के जगानू, ऊधमपुर वन, जिला कठुआ के बरनोटी, हीरानगर, जिला सांबा के राजपुरा, रामगढ़ सी, जिला जम्मू के अरनिया, बिश्नाह, जिला राजौरी के नौशहरा, डूंगी और जिला पुंछ के बालाकोट में चुनाव होगा।

पौनी :- तहसील पौनी के दो ब्लॉक में भी जिला विकास परिषद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी मतदाताओं की संख्या कम ही नजर आ रही है लेकिन धीरे-धीरे मतदाता मतदान केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं।

  • तहसील पौनी के ब्लॉक में धीरे-धीरे मतदाता मतदान केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं।

रियासी जिले के तहसील पौनी में छठे चरण के जिला विकास परिषद (डीडीसी) मतदान में रविवार को 2 ब्लॉकों में मतदान हो रहा है। मतदाता सुबह 7:00 बजे से कतारों में खड़े होकर अपने चहेते उम्मीदवार को वोट डालने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान मतदाता शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के बाद ही पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए जा रहे हैं। प्रत्येक मतदाता केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षाकर्मी आने जाने वाले मतदाता की जांच करने के बाद ही मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति दे रहे हैं। ब्लॉक पौनी और ब्लॉक पौनी ए में करीब 31000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 78 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और करीब और 13 निर्दल और भाजपा, नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.