Move to Jagran APP

34वीं जम्मू जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्रेयस, ऐश और भवदीप जीत के साथ अगले दौर में पहुंचे

डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने विजेयी रहे सभी खिलाड़ियों को बधाइ देते हुए इसी तरह देश राज्य व परिजनों का नाम रोशन करने के लिए कहा।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Wed, 27 Nov 2019 05:22 PM (IST)Updated: Wed, 27 Nov 2019 06:32 PM (IST)
34वीं जम्मू जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्रेयस, ऐश और भवदीप जीत के साथ अगले दौर में पहुंचे
34वीं जम्मू जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्रेयस, ऐश और भवदीप जीत के साथ अगले दौर में पहुंचे

जम्मू, जागरण संवाददाता। श्रेयस शर्मा, ऐश गोस्वामी और भवदीप सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर 34वीं जम्मू जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाई। मौलाना आजाद स्टेडियम के मल्टीपपर्ज हॉल में प्रतियोगिता का उद्घाटन डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्गोँ में भाग ले रहे हैं।

loksabha election banner

लड़कियों के अंडर-15 सिंगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबलों में सुनिधि गुप्ता ने कोमल कुमारी को 21-5, 21-7, ऐना गुप्ता ने भव्य शर्मा को 21-2, 21-6 और प्रवनीत कौर ने आरुषि को 21-8, 21-13 से हराया। दूसरे दौर के मुकाबले में श्रेयस शर्मा ने प्रवनीत कौर को 21-10 और 21-12 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई।

लड़कों के अंडर-15 सिंगल वर्ग में भवदीप सिंह ने अर्नव ठाकुर को 21-15, 21-11, ऋतिक सिंह ने श्रवण कटोच को 21-7, 21-17, राहिल मुश्ताक ने ऋषभ देव सिंह को 21-3, 21-19, शिवओम गुप्ता ने स्पर्श कुमार को 21-15, 21-19 और सार्थक जैन ने मुहम्मद मकबूल को 21-3, 21-4 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश पाया।

लड़कों के अंडर-17 आयुवर्ग में ऐश गोस्वामी ने मंदर गुप्ता को 21-2, 21-1 से आसानी से परास्त किया। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबलों में यशस्वी ने तनिष खजूरिया को 21-6, 21-10, सार्थक जैन ने निशांत जम्वाल को 21-4, 21-4, धीरज शर्मा ने रिद्म वर्मा को 21-10, 21-16 और आरुष जैन ने शिवओम गुप्ता को 21-10, 21-10 से परास्त कर शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के मुकाबले स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ बैडमिंटन कोच सतपाल शर्मा और विक्रम सैनी की देखरेख में हो रही है।

इस अवसर पर डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने विजेयी रहे सभी खिलाड़ियों को बधाइ देते हुए इसी तरह देश, राज्य व परिजनों का नाम रोशन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रयासरत है। बच्चों को चाहिए कि वे जीतोड़ मेहनत करें। 

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कुंति जसरोटिया, प्रवीण अरोड़ा, डॉ ओडी शर्मा, बलबीर सिंह जम्वाल, सोमराज गुप्ता, सतीश गुप्ता, जगदेव सिंह, सुखदेव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.