Snowfall in Kashmir In Pics : गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम में मौसम की पहली बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी वादी

Jammu Srinagar Highway Mughal Road Closed गुलमर्ग में हसीन वादियों का आनंद लेने मुंबई से आए प्रकाश भाई ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि गुलमर्ग बर्फबारी के बाद स्वर्ग सा दिखता है। उन्होंने पहली बार यह बर्फबारी देखी है।