बारामुला के पट्टन में दर्दनाक सड़क हादसे में कुपवाड़ा के सरपंच की मौत, छह घायल
सआरटीसी की बस पीआरएस सदस्यों को लेकर जा रही थी कि अचानक पट्टन के रेंजी टप्पर में एक टिप्पर से उसकी भिड़ंत हो गई। इससे बस में सवार कुपवाड़ा के गुलकाम के रहने वाले सरपंच फैयाज बट पुत्र समद बट की मौत हो गई।

जम्मू, जेएनएन। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिला के पट्टन इलाके में आज यानि सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इसमें कुपवाड़ा के एक सरपंच की मौत हो गई है जबकि दो पुलिस जवानों सहित छह यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे का शिकार हुए लोग जम्मू में प्रधानमंत्री की गत रविवार को रैली से भाग लेकर अपने घरों की ओर लौट रहे थे लेकिन पट्टन में यात्रियों को लेकर आ रही बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, एसआरटीसी की बस पीआरएस सदस्यों को लेकर जा रही थी कि अचानक पट्टन के रेंजी टप्पर में एक टिप्पर से उसकी भिड़ंत हो गई। इससे बस में सवार कुपवाड़ा के गुलकाम के रहने वाले सरपंच फैयाज बट पुत्र समद बट की मौत हो गई। इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उनकी पहचान हकीकत शाह पुत्र अब्दुल क्यूम, अब्दुल क्यूम पुत्र अलादीन निवासी गुगलूसा कुपवाड़ा, कांस्टेबल अब्दुल हमीद बट पुत्र अब्दुल जाबर, अब्दुल जाबर लोन पुत्र अब्दुल रहीम लोन निवासी शेरवानीपोरा बारामुला, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल शेख पुत्र गुलाम मोहियुद्दीन, अब्दुल अहद खान पुत्र वली मोहम्मद खान निवासी नुतनूसा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।