Move to Jagran APP

संतोष ट्राफी: कटड़ा में सोमवार से होगी शुरूआत, मेजबान जम्मू-कश्मीर की पहली भिड़त उत्तराखंड से होगी

यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ, आईएफएफ द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से करवाया जा रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 11:45 AM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 11:45 AM (IST)
संतोष ट्राफी: कटड़ा में सोमवार से होगी शुरूआत, मेजबान जम्मू-कश्मीर की पहली भिड़त उत्तराखंड से होगी
संतोष ट्राफी: कटड़ा में सोमवार से होगी शुरूआत, मेजबान जम्मू-कश्मीर की पहली भिड़त उत्तराखंड से होगी

जम्मू, जागरण संवाददाता। 73वीं राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के ग्रुप बी संतोष ट्राफी क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले 11 फरवरी से कटड़ा में शुरू होंगे। मेजबान जम्मू-कश्मीर की टीम ग्रुप बी के उद्घाटन मैच में उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी। हालांकि दिन का पहला मैच सुबह 11 बजे चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार दोपहर 2 बजे करेंगे।

loksabha election banner

यह बात आज जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव नसीम जावेद चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कही। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ, आईएफएफ द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से करवाया जा रहा है। यह राज्यपाल, सत्य पाल मलिक और सलाहकार, खेल विजय कुमार का प्रयास था कि वे अन्य जिलों में मेगा इवेंट्स आयोजित करके जम्मू और श्रीनगर के अलावा दूसरे जिलों में भी खेलों को प्रोत्साहित करें। इससे पहले, जेकेएफए के अध्यक्ष, ज़मीर ठाकुर ने बताया कि कैसे राज्य में फुटबाल को बढ़ावा देने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेकेएफए र राज्य में फुटबाल ले जाना चाहता है।

इसके अलावा निदेशक खेल, एसएमवीडीएसबी, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष जेकेएफए, सुरिंदर सिंह बंटी और अध्यक्ष, डीएफए जम्मू, शेख महमूद भी उपस्थित थे। संवाददाता सम्मेलन में नसीम चौधरी ने कहा कि राज्य में खेलों के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण प्रयास करने का प्रयास किया गया है। सभी एसोसिएशनों को अपना वार्षिक कैलेंडर जारी करने के लिए कहा गया है। उन्होंने साफ किया कि एमए स्अेडियम तैयार हो जाने के बाद जिस तरह पहले यहां खेल होते थे, होते रहेंगे। खिलाड़ियों पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी लगाने का इरादा नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द राज्य की खेल नीति भी तैयार हो जाएगी।

ग्रप बी हैं आठ टीमेंः उत्तर भारत के आठ जम्मू-कश्मीर का चयनित दल राज्य इस चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। प्रतिभागियों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और मेजबान जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ, एआईएफएफ द्वारा जारी किए गए इस निर्धारण के अनुसार, एकल पैर प्रारूप पर खेले जाने वाले कुल 12 लीग मैच होंगे। भाग लेने वाली आठ टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह की शीर्ष टीम अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप-ए में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश, ग्रुप-बी में चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड को रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर का चयनित दलः जम्मू-कश्मीर की टीम का नेतृत्व गौतम मेहरा करेंगे दूसरे खिलाड़ियों में राशिद नालकंद, निर्दोष सालगोत्रा, गगनदीप सिंह, विवेक गुलाटी, तम मेहरा, फैसल ठाकुर, अमित कुमार, शाहिद शेराज, गुलशन कुमार, रोहित कुमार, सानन तारिक, शकीर अहमद शेख, इशान गुप्ता, अली आसिफ खान, अदनान अयूब, आकिफ जावेद, फुरकान जरगर, तुसेफ अहमद और अमृतपाल सिंह। सतपाल सिहं मुख्य कोच होंगे। राजेश कुमार, सहायक कोच, डा. शाहिद शमीम, फिजियोथेरेपिस्ट, विजय कुमार, ट्रेनर, जहूर तेली, टीम मैनेजर, अब्दुल मजीद ककरू तकनीकी निदेशक होंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.