Move to Jagran APP

SAI के एसटीसी सेंटर जम्मू में लेना है दाखिला तो तैयार रहिये, 23 मई को इन खेलों के लिए होंगे ट्रायल

SAI Jammu Sports Trials स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एसटीसी जम्मू के उपनिदेशक नदीम अहमद डार के अनुसार एसटीसी जम्मू में वालीबाल हैंडबाल और बास्केटबॉल के रेजिडेंशियल स्कीम के लिए 23 और 24 मई को ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaPublished: Tue, 16 May 2023 01:58 PM (IST)Updated: Tue, 16 May 2023 01:58 PM (IST)
SAI के एसटीसी सेंटर जम्मू में लेना है दाखिला तो तैयार रहिये, 23 मई को इन खेलों के लिए होंगे ट्रायल
SAI के एसटीसी सेंटर जम्मू में लेना है दाखिला तो तैयार रहिये

जम्मू, जागरण संवाददाता। साई स्पोटर्स ट्रेनिंग सेंटर जम्मू, जेएंडके स्पोटर्स काउंसिल के तत्वाधान से 23 मई से विभिन्न खेलों के ट्रायल आयोजित करने जा रहा है। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को साईं के ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला मिल सकेगा। यहां खिलाड़ियों के खेल में सुधार लाकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।

loksabha election banner

साई एसटीसी जम्मू के उपनिदेशक नदीम अहमद डार के अनुसार, एसटीसी जम्मू में वालीबाल, हैंडबाल और बास्केटबॉल के रेजिडेंशियल स्कीम के लिए 23 और 24 मई को ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, हैंडबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और वुशु की डे-बोर्डिंग स्कीम के लिए भी जम्मू के एमए स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन 23 और 24 मई को किया जाएगा।

ट्रायल के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान

बता दें कि इसमें 12 से 18 आयुवर्ष वाले वे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय, प्रदेश या फिर जिला स्तर पर पदक जीते होंगे, भाग ले सकेंगे। आयोजनस्थल पर 23 मई की सुबह 9 बजे इच्छुक खिलाड़ियों को असली आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो और उपलब्धियों संबंधी दस्तावेज लाने अनिवार्य होंगे।

किन खिलाड़ियों को दी जाएगी वरीयता

ट्रायल में उन्हीं खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने राष्ट्रीय, प्रदेश, राज्य या फिर जिला स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अर्जित किए होंगे। ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से किसी भी तरह का कोई भी टीए, डीए और ठहराने व खान-पान की सुविधा मुहैया नहीं करवाई जाएगी।

अगर किसी प्रतिभागी कोई कोई आपत्ति या संशय है तो वे 9888280373, 7006272855 और 9872618649 पर संपर्क कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.