Smart City Jammu : आरटीआई कार्यकता बलविंद्र सिंह का आरोप- स्मार्ट सिटी में हो रहा टाइल घोटाला, सीबीआई करे जांच
भविष्य में यह एक ज्वलंत समस्या बन जाएगा। पहले ही वाहनों के लिए जगह नहीं है। सड़कें छोटी हैं। स्मार्ट सिटी स्वयं अतिक्रमण कर समस्या को पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीनगर अप्सरा रोड पर लगाए जा रहे कोबल स्टोन भी घटिया क्वालिटी के हैं।

जम्मू, जागरण संवाददाता : स्मार्ट सिटी के तहत लगाई जा रही टाइलों की क्वालिटी पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकता बलविंद्र सिंह ने रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में टाइल घोटाले के आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार को गांधीनगर गोल मार्केट पार्क में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन गांधीनगर के सदस्य के साथ पहले विरोध प्रदर्शन और फिर पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए। बलविंद्र ने गोल मार्केट पार्क रखी गई टाइलों को दिखाते हुए कहा कि लगने से पहले ही इन टाइलों का रंग उड़ चुका है। उन्होंने शास्त्री नगर शमशानघाट में लगाई गई रंगदार टाइल का हवाला देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत मंगवाई गई टाइल बहुत घटिया है। इसमें एक सांचा तैयार कर रंग मिलाया गया है जो जल्द ही उड़ जाएगा और फिर यह टाइल भद्दी दिखेगी।
जब किसी ठेकेदार को काम सौंपा जाता है तो पहले क्वालिटी जांची जाती है। स्मार्ट सिटी में ऐसा नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए फुटपाथों को तोड़ कर जो टाइलें लगाई जा रही हैं जो वाे घटिया हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ विरोध जताते हुए कहा कि गोल मार्केट पार्क में रखी इन टाइलों को अब लगने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए डिवीजनल कमिश्नर से भेंट की जाएगी।
बलविंद्र ने कहा कि जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ से लेकर अन्य अधिकारियों को भी बार-बार स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता बारे बताया गया लेकिन कोई कुछ कर नहीं पा रहा। उन्होंने कहा कि शहर में फुटपाथ बनाने मं भी खामियां हैं। पहले से कम चौड़ी सड़कों के किनारों पर फुटपाथ बनाने का कोई औचित्य नहीं। जहां पहले फुटपाथ बने हैं, उनके स्थान पर फुटपाथ बनाए जाते तो ठीक था। यह पैसे का दुरुपयोग है।
भविष्य में यह एक ज्वलंत समस्या बन जाएगा। पहले ही वाहनों के लिए जगह नहीं है। सड़कें छोटी हैं। स्मार्ट सिटी स्वयं अतिक्रमण कर समस्या को पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीनगर अप्सरा रोड पर लगाए जा रहे कोबल स्टोन भी घटिया क्वालिटी के हैं।
उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की कि वह स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों की सीबीआई जांच करवाएं। जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। जम्मू वासी स्मार्ट सिटी तो चाहते हैं लेकिन इसके नाम पर लूट-खसूट बदाZश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मौजूद लोगों में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान लालमन खजूरिया, महासचिव सीयू शर्मा, भारत शर्मा, सुरेश सेठी, मंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह सूदन, एससी खजूरिया, एमएल वैद, जीडी गुप्ता, कृष्ण लाल गुप्ता आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।