Move to Jagran APP

जीत की हैट्रिक बनाने असम के खिलाफ उतरेगी जेएंडके की टीम

?????-?????? ?? ???? ??? ???? ????? ??????? ??????? ????? ?? ??? ???? ?????? ?? ????? ??? ??? ?? ???????? ?? ???? ????????? ?? ???????? ?? ??? ??? ?????? ??? ?? ????-???? ???? ??????? ?? ???? ?? ??????? ?? ???? ???

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 02:49 AM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 06:14 AM (IST)
जीत की हैट्रिक बनाने असम के खिलाफ उतरेगी जेएंडके की टीम
जीत की हैट्रिक बनाने असम के खिलाफ उतरेगी जेएंडके की टीम

विकास अबरोल, जम्मू

loksabha election banner

जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम यहां जीजीएम साइंस कॉलेज में मेहमान असम से मुकाबला करेगी। अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर मेजबान टीम के खिलाड़ी इस समय उत्साह से लबरेज है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी के आंकड़ों पर अगर नजर दौड़ाएं तो हर खिलाड़ी ने अपना बेहतर दिया है।

आइपीएल में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के आलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल समद का सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चयन किए जाने से टीम का जोश बुलंद है। अब टीम आगामी रणजी मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी टीमों को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि मंगलवार को जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल मैदान में जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम के खिलाड़ी 25 दिसंबर को मेहमान असम के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबले को लेकर काफी संजीदा रहे। मैदान में खिलाड़ियों ने सुबह और शाम के सत्र में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटर इरफान पठान और कोच मिलाप मीवाड़ा की देखरेख में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जमकर पसीना बहाया। इरफान पठान ने बल्लेबाजों को नेट प्रेक्टिस में गेंदबाजी करवाते हुए उन्हें मैदान के चारों ओर शॉट खेलने को कहा। कोच मिलाप मीवाड़ा ने भी बल्लेबाजों की कमियों को देखकर उनका मार्गदर्शन किया। इरफान पठान ने टीम के कप्तान शुभम सिंह पुंडीर, आइपीएल में जगह बनाने वाले अब्दुल समद और कोच मिलाप के साथ बुधवार को असम के साथ होने वाले रणजी मुकाबले की रणनीति पर चर्चा की।

जम्मू-कश्मीर की टीम ईलीट ग्रुप सी में अब तक खेले गए दोनों रणजी मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर 12 अंक हासिल करने में कामयाब रही है। जम्मू-कश्मीर ने देहरादून में 9 से 12 दिसंबर को खेले गए चार दिवसीय रणजी मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को एकतरफा मुकाबले में 253 रन के बड़े अंतर से मात देकर पहली जीत दर्ज की थी। पुणे में 17 से 20 दिसंबर तक महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में शानदार 54 रन से जीत हासिल की थी। जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद ने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसने उत्तराखंड के खिलाफ 61 रन और महाराष्ट्र के खिलाफ 89 गेंदों में 78 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम के अन्य खिलाड़ी अहमद उमर बांडे, आबिद मुश्ताक और सूर्यांश रैना भी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। गेंदबाजों में उमर नजीर दो मुकाबले में 11 विकेट चटका चुके हैं जबकि राम दयाल भी 10 विकेट चटकाकर सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं।

प्रतिद्वंद्वी टीम के खेमे में नजर दौड़ाई जाए तो असम और सर्विसेस के बीच गुवाहाटी में 9 से 12 दिसंबर को खेला गया पहला रणजी मुकाबला ड्रा रहा था। असम की टीम पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल की थी। प्रतिद्वंद्वी टीम को एक अंक मिला। इसके बाद असम की टीम को झारखंड के हाथों 17 से 20 दिसंबर को रांची में खेले गए रणजी मुकाबले में 67 रन से करारी शिकस्त मिली थी। कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर और असम के बीच ईलीट ग्रुप सी के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। टीम को घरेलू मैदान होने और इस समय सभी खिलाड़ियों के शानदार फार्म में रहने का फायदा मिल सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.