जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच वीनू मांकड़ ट्रॉफी का एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। अंत में दोनों टीमों को समान अंक मिले। गुवाहाटी में जजेस फील्ड में मंगलवार को ईलीट ग्रुप सी के मुकाबले में केरल की टीम के कप्तान वरुण नयानर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम ने 10.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बना लिए लेकिन इसी दौरान बारिश आने के कारण मैच को बीच में ही रोक देना पड़ा। केरल की ओर से गेंदबाज मुहम्मद कैफ ने नाबाद 20 रन 33 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से बनाए जबकि आदिदेव ने 28 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए।
मैच में सोमनाथ झा और मोहित कृष्णादास अम्पायर व डॉ. रोहित प्रकाश रेफरी थे। अंत में जम्मू-कश्मीर और केरल को दो-दो अंक मिले। जम्मू-कश्मीर का अब मुकाबला 11 अक्टूबर को इसी मैदान में बिहार की टीम से होगा।
कब-कब होंगे मुकाबले
टीम तिथि स्थान
- जम्मू कश्मीर बनाम बिहार 11 अक्टूबर गुवाहाटी
- जम्मू कश्मीर बनाम हिमाचल प्रदेश 14 अक्टूबर गुवाहाटी
- जम्मू कश्मीर बनाम सोराष्ट्र 16 अक्टूबर गुवाहाटी
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप