Move to Jagran APP

आतंकी बने युवकों को मुख्यधारा में लाएंगे

-राज्य पुलिस कर रही प्रेरित, परिजनों के साथ कर रहे संवाद -201

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jun 2018 09:22 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jun 2018 10:12 PM (IST)
आतंकी बने युवकों को मुख्यधारा में लाएंगे
आतंकी बने युवकों को मुख्यधारा में लाएंगे

-राज्य पुलिस कर रही प्रेरित, परिजनों के साथ कर रहे संवाद : वैद

loksabha election banner

-2018 में 80 से ज्यादा नौजवान आतंकी संगठनों में हुए शामिल राज्य ब्यूरो/एजेंसी : श्रीनगर : आतंकी संगठनों में स्थानीय युवकों की बढ़ रही तादाद से ¨चतित राज्य पुलिस उन्हें ¨हसा का मार्ग त्याग मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। पुलिस ने युवकों के अभिभावकों की मदद लेने के लिए जनता के साथ समन्वय-संवाद व कम्युनिटी पुलिस के अभियान को प्रभावी बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने स्थानीय आतंकियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उनके परिजनों से संवाद-समन्वय की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आतंकी बने नौजवानों के परिजनों से आग्रह कर रही है कि वह ¨हसा के मार्ग पर गए बच्चों को वापस लौटने के लिए मनाएं।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस साल वादी में अब तक 80 से ज्यादा नौजवान आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं। इनमें कई तो पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं। उन्होंने बताया कि पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में सबसे ज्यादा स्थानीय आतंकी हैं। सबसे अधिक आतंकी पुलवामा में हैं जो श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, बडगाम जिले के बीच स्थित है।

पुलिस लोगों विशेषकर नौजवानों के दिलो-दिमाग में राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करते हुए उन्हें आतंकवाद व राष्ट्रविरोधी तत्वों से दूर रखने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है।

साल कितने युवक बने आतंकी

2010 54

2011 23

2012 21

2013 16

2014 53

2015 66

2016 88

2017 127

2018 80


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.