श्रीनगर, जेएनएन : उत्तरी कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने बांडीपोर में आइईडी धमाके की साजिश में लिप्त दो स्थानीय आतंकियों इरशाद गनई उर्फ शाहिद और वसीम राजाा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से रिमोट से संचालित होने वाली दो आइईडी के अलावा बड़ी मात्रा में डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं। इस बात का खुलावा कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ये दोनों आतंकवादी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार किए गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एडीजीपी कश्मीर के हवाले से लिखा, "सोपोर पुलिस ने केनुसा बांदीपोरा में हाल ही में आइईडी विस्फोट की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में 02 हाइब्रिड आतंकवादी इरशाद गनई उर्फ शाहिद और केनुसा बांदीपोर के वसीम राजा को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 रिमोट नियंत्रित आइईडी डेटोनेटर बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच चल रही है।"

आपको जानकारी हो कि गत 15 अक्टूबर को सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी ने सोपोर बारामुल रोड पर आइईडी का पता लगाया था। ये आइईडी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से लगाई गई थी। आइईडी मिलते ही सुरक्षाबलों ने सोपोर-बारामुला हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद करवाया और बम निष्क्रिय दस्ते की मदद से आइईडी को सुरक्षित जगह पर ले जाकर निष्क्रिय बना दिया।

आइईडी मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले में संलिप्त आतंकियों का पता लगा रही थी। सूचना तंत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोपोर में एक अभियान चलाया और आइईडी धमाके में संलिप्त दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार दोनों आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है और इस पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Edited By: Rahul Sharma