सिखों को साधने की कोशिश, क्या भाजपा को मिलेगा PM मोदी की डेरा नंगाली साहिब के महंत मंजीत सिंह से मुलाकात का फायदा?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जम्मू में प्रचार के दौरान डेरा नंगाली साहिब के महंत मंजीत सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर सियासी पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि यह मुलाकात क्या रंग ला सकती है। महंत मंजीत सिंह का सिख समुदाय पर खासा प्रभाव है विशेषकर पुंछ के सिखों पर।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू में प्रचार के दौरान डेरा नंगाली साहिब के महंत मंजीत सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की थी। इस दौरान डेरा प्रमुख ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
भाजपा ने मतदान से ठीक पहले सोमवार को प्रधानमंत्री की इस मुलाकात की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर जारी की। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 28 सितंबर को जम्मू में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। ऐसे में सियासी पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि यह मुलाकात क्या रंग ला सकती है।
आज 24 सीटों पर हो रहा मतदान
महंत मंजीत सिंह का सिख समुदाय पर खासा प्रभाव है, विशेषकर पुंछ के सिखों पर। यहां अंतिम चरण में आज यानी बुधवार को जम्मू संभाग के चार जिलों की 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें से जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में सिखों की खासा आबादी है।
विशेषकर जम्मू के जम्मू दक्षिण-आरएसपुरा व बाहु विधानसभा क्षेत्र में सिख बिरादरी काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य क्षेत्रों में भी सिख वोट काफी अहम हो सकते हैं। भाजपा ने आरएसपुरा-जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सिख उम्मीदवार डॉ. नरेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वह भी पुंछ बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं।
नरेंद्र सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी। उसके बाद वह लगातार सक्रिय रहे। उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार रमण भल्ला से है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सिख वोट बैंक पर कांग्रेस की तरफ जाता दिखा था।
'सिखों के साथ इंसाफ करने के लिए नरेंद्र सिंह को बनाया प्रत्याशी'
उस समय रमण भल्ला ही कांग्रेस के उम्मीदवार थे। इसके अलावा रामगढ़, कठुआ, जसरोटा और मढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी सिख मतदाता हैं। यहां बता दें कि महंत मंजीत सिंह ने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में कोई सार्वजनिक अपील नहीं की है, लेकिन प्रधानमंत्री से उनकी भेंट के बाद इंटरनेट मीडिया पर उत्साहजनक टिप्पणियां देखने को मिलीं।
कश्मीर के कई क्षेत्रों और जम्मू के पुंछ में भी अच्छी खासी सिख आबादी है, पर इन क्षेत्रों में मतदान हो चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि भाजपा ने सिखों से इंसाफ करने के लिए नरेंद्र सिंह रैना को उम्मीदवार बनाया है।
'सिख समुदाय के सभी मागों को करेंगे पूरा'
प्रदेश में सिख समुदाय के लिए विधानसभा में कोई सीट आरक्षित ने किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम इससे आगे जाने को तैयार हैं। इसका सबूत नरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाना है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सिख समुदाय की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। कश्मीर में जो सिख डटे रहे हैं उनके मसलों का भी गंभीरता से समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव से पहले जेल से बाहर आएगा डेरा प्रमुख? 20 दिनों की पैरोल के लिए दी अर्जी