Jammu Kashmir: नए वित्त वर्ष में जम्मू कश्मीर में लागू होगी योजना आधारित बजट प्रणाली, विकास पर दिया जाएगा जोर
Jammu Kashmir पंचायती राज संस्थानों व इंटर जिला प्लान के दायरे में न आने वाले कामकाज यूटी स्तरीय प्लान का हिस्सा होंगे। इसी बीच जिला विकास आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि वर्क प्लान व एक्शन प्लान पंचायती राज संस्थानों को विश्वास में लेकर बनाए जाएं।