Move to Jagran APP

जिंदगी के अंतिम सफर में चिता से उठवा दिया शव

कोरोना पीड़ित बुजुर्ग के शव का लोगों ने शमशानघाट में नहीं होने दिया अंतिम संस्कार संवेदनहीनता के आगे प्रशासन भी हुआ लाचार आखिर तवी के किनारे चिता को दी आग --------

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 10:28 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 10:28 AM (IST)
जिंदगी के अंतिम सफर में चिता से उठवा दिया शव
जिंदगी के अंतिम सफर में चिता से उठवा दिया शव

रोहित जंडियाल, जम्मू

loksabha election banner

कोरोना के संक्रमण काल ने क्या रिश्तों के मायने बदल दिए? क्या इस महामारी ने लोगों की संवेदनाओं को जला दिया? अज्ञानता इतनी हावी कि शव का अंतिम संस्कार तक न करने दें। यहां तक कि शव को चिता से उठवा दें। यह तो समाज के लिए संवेदना शून्य होने से भी बदतर स्थिति है। यह सब कल्पना भरी कहानी में नहीं हुआ, बल्कि जम्मू शहर में सोमवार की सुबह हकीकत में हुआ। यहां कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को चिता से उठवा दिया गया। जिन लोगों ने ऐसा कराया, वह लाख समझाने के बावजूद वह नहीं पसीजे। इस संवेदनहीनता के आगे प्रशासन तक लाचार हो गया।

जम्मू कश्मीर में ऐसा एक बार नहीं, बल्कि पिछले कुछ सप्ताह में बार-बार देखने को मिला है। कोरोना संक्रमण के चंद घंटों बाद सोमवार को जिदगी को अलविदा कहने वाले डोडा के 70 वर्षीय वृद्ध भी उनमें से एक है। जब तक वही जीवित रहे ऐसा कभी सोचा भी नहीं होगा कि मौत के बाद उनके शव के अंतिम संस्कार के लिए एक-जगह से दूसरी जगह भटकना होगा। उनके शव को बेशक उनके अपनों के चार कंधे नसीब नहीं हुए, लेकिन शव को चिता से उठाना पड़ेगा यह किसी ने भी नहीं सोचा था। जम्मू शहर के दोमाना क्षेत्र में शमशान घाट पर सुबह-सुबह उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। शव को चिता पर रख दिया गया। बस मुखाग्नि देना बाकी था। इसी बीच शमशानघाट पर समाज के कुछ ऐसे लोग जमा हो गए, जिन्होंने अज्ञानता की चादर ओढ़ रखी थी। इन्हें किसी की भावनाओं, संस्कारों से कुछ लेना देना नहीं था। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया और शव को ले जाने के दबाव बनाने लगे। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश तक नहीं मानी। विवश होकर शव को चिता से उठाना पड़ा। इसके बाद शव को जीएमसी अस्पताल जम्मू के शवगृह ले जाया गया और फिर तवी नदी के किनारे ले जाकर पुलिस की सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया। प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे थे स्थानीय लोग

मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए जीएमसी के शवगृह से फ्लोरा दोमाना में एम्बुलेंस से ले जाया गया। यहां स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के अलावा दो परिजन ही मौजूद थे। शव को एंबुलेंस से जैसे ही चिता पर रखा गया तो वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने चेतावनी दी कि वह किसी भी कीमत पर यहां संस्कार नहीं होने देंगे। विरोध में वह प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था। एसडीपीओ कौशिन कौल ने बताया कि लोगों के विरोध को देखते हुए शव को वापस जीएमसी में ले जाना पड़ा। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शव का अंतिम संस्कार तवी नदी किनारे हुआ। जम्मू की डिप्टी कमिश्नर सुषमा चौहान ने कहा कि मृतक का अंतिम संस्कार हो गया है और कहीं पर कोई हिसा नहीं हुई है। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। -----

ये घटनाएं भी समाज के लिए शर्मनाक हैं

-जोगीगेट में परिजनों की बेबसी पर भी नहीं पसीजा दिल

डोडा के बुजुर्ग के मौत के बाद जो कुछ घटा, कुछ ऐसा ही दर्दनाक मंजर कुछ सप्ताह पहले जोगी गेट जम्मू में भी देखने को मिला था। तब जम्मू शहर के प्रीतनगर के एक बुजुर्ग के शव को शमशान घाट से उठाकर जीएमसी के शवगृह में वापस रखना पड़ा था। शव का अंतिम संस्कार जब किया जाने लगा तो स्थानीय कारपोरेटर व अन्य लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। मृतक के परिजनों की आंखों से निकले रहे आंसू और बेबसी वहां मौजूद कुछ राजनेताओं व पत्थर दिल लोगों पर कोई असर नहीं कर रही थी। तर्क यह था कि कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार होने पर पूरे क्षेत्र में संक्रमण फैल जाएगा। समाज के जिम्मेदार तबके के लोग भी समझने को तैयार नहीं थे। उनके लिए कोरोना बस एक काल की तरह है। वे यह भी समझने को तैयार नहीं थे कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी अधिक नहीं है। बाद में शव को जीएमसी के शवगृह में वापस लाना पड़ा था। दूसरे दिन उसका संस्कार शास्त्री नगर में कियिा था। वहां पर भी लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा लिया। -ऊधमपुर में मुखाग्नि देने को परिजन भी नहीं हुए तैयार

ऊधमपुर के नरसू क्षेत्र की महिला की मौत के बाद तो वह हुआ जो किसी ने कभी नहीं सोचा होगा। उसके अपने लोग ही अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आ रहे थे। शव जब अंतिम संस्कार के लिए शमशानघाट पर था तो मुखाग्नि देने के लिए कोई परिजन नहीं था। कुछ अधिकारियों ने समझाया तब परिजन आगे आए। क्या कोरोना ने संवेदनाओं को मार दिया है या फिर जागरूकता के अभाव में समाज ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है, इस पर सोचने की जरूरत है। ----

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति का शव ही क्यों न हो, महामारी से पीड़ित लोगों के साथ ऐसा व्यवहार समाज के उदासीन रवैये को दर्शाता है। इससे यह भी लगता है कि संवेदनाएं किस तरह से दम तोड़ रही हैं। एक जिम्मेदार समाज को ऐसा बर्ताव करना उचित नहीं है। शव के साथ ऐसा न हो, इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। प्रशासन को भी लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार करने में कोई समस्या नहीं आती है।

प्रो. चंद्रशेखर, मनोविज्ञान विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय

---

कोरोना से संक्रमित अगर किसी भी व्यक्ति की मौत होती है तो उसके शव को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाता है। इसके बाद शव को पूरी तरह से पैक किया जाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत सभी को जरूरी किट दी जाती है। अंतिम संस्कार करने से कहीं पर संक्रमण नहीं फैलता है। इसे सभी को समझने की जरूरत है।

डॉ. जेपी सिंह, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी।

-------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.