पट्टन सड़क हादसा : घायल सरपंच ने दम तोड़ा मौत, मरने वालों की संख्या 3 हुई
डॉक्टरों का कहना है कि सरपंच जब्बार को बचाने का काफी प्रयास किया परंतु वह अपने जख्मों का ताव सहन नहीं कर पास और दम तोड़ दिया। इसी के साथ पट्टन सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है जिनमें दो सरपंच और एक ड्राइवर शामिल है।

श्रीनगर, जेएनएन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होकर जम्मू से श्रीनगर लौट रहेे पंच-सरपंचों से भरी बस गत सोमवार को बारामुला के पट्टन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक सरपंच समेत बस ड्राइवर की उसी दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आज आज मंगलवार को इसी हादसे में घायल एक अन्य सरपंच ने भी जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। दो पुलिसकर्मियों सहित पांच अन्य लोग अभी घायल हैं, जिनका इलाज श्रीनगर अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार लाचीपोरा बारामूला के सरपंच अब्दुल जब्बार (56) पुत्र अब्दुल रहीम लोन का इलाज स्किम्स श्रीनगर अस्पताल में चल रहा था। उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने सरपंच जब्बार को बचाने का काफी प्रयास किया परंतु वह अपने जख्मों का ताव सहन नहीं कर पास और दम तोड़ दिया। इसी के साथ पट्टन सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है जिनमें दो सरपंच और एक ड्राइवर शामिल है।
आपको बता दें कि यह सड़क हादसा गत सोमवार शाम 5.30 बजे उत्तरी कश्मीर से संबंधित सरपंचों व पंचों को लेकर एसआरटीसी बस जम्मू से वापस बारामुला की तरफ जा रही थी। बस विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्सों के परखच्चे उड़ गए। नतीजतन बस में सवार सरपंच फयाज अहमद पुत्र अब्दुल समद भट निवासी गुलगाम कुपवाड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद बस चालक अब्दुल कयूम शाह ने भी देर रात दम तोड़ दिया।
वहीं घायलों में शामिल हकीकत शाह, अब्दुल क्यूम शाह निवासी गुलूसा कुपवाड़ा, कांस्टेबल अब्दुल हमीद भट, अब्दुल जब्बार निवासी शेरवानीपोरा बारामुला, कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल शेख व अब्दुल अहद खान पुत्र वली मोहम्मद खान निवासी नतनूसा, बारामुला को पट्टन उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों के अनुसार गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिनमें सरपंच अब्दुल जब्बार भी शामिल थे, को श्रीनगर के स्किमस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आज मंगलवार को जब्बार ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर मृतक सरपंच के शव को उसके स्वजन को सौंप दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।