Move to Jagran APP

Jammu Kashmir : नीट-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आनलाइन काउंसलिंग आठ अक्टूबर से

Online Counseling For NEET जिन उम्मीदवारों के पंजीकृत प्रमाणपत्र अभी तक जमा नहीं हुए है उनका नाम प्रोविजनल रूप से मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें संबंधित कालेजों में दाखिले के समय पंजीकृत प्रमाणपत्र जमा करवाने होंगे।

By satnam singhEdited By: Rahul SharmaPublished: Thu, 06 Oct 2022 09:22 AM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:22 AM (IST)
Jammu Kashmir : नीट-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आनलाइन काउंसलिंग आठ अक्टूबर से
जम्मू कश्मीर के मेडिकल कालेजों में पचास प्रतिशत पीजी की सीटें ऑल इंडिया कोटे में दी गई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने नीट-पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (एमडी, एमएस, पीजीडी व एमडीएस) में दाखिले के लिए आनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवारों से आठ अक्टूबर से लेकर दस अक्टूबर मध्य रात्रि तक काउंसलिंग के लिए आनलाइन प्राथमिकता के कालेज व कोर्स भरने के लिए कहा गया है।

loksabha election banner

जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तीन अक्टूबर तक दस्तावेज जमा नहीं करवाए थे, को नामंजूर कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों के पंजीकृत प्रमाणपत्र अभी तक जमा नहीं हुए है उनका नाम प्रोविजनल रूप से मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें संबंधित कालेजों में दाखिले के समय पंजीकृत प्रमाणपत्र जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को दो हजार रुपये आनलाइन काउंसलिंग फीस जमा करवानी है। यह पहली बार है जब जम्मू कश्मीर के मेडिकल कालेजों में पचास प्रतिशत पीजी की सीटें ऑल इंडिया कोटे में दी गई है।

पीएम पैकेज के तहत भरे जाएंगे 34 पद : पीएम पैकेज के तहत विस्थापित कश्मीर हिंदू, गैर विस्थापित कश्मीरी हिंदू संभागीय व जिला स्तर के विभिन्न विभागों में पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने 34 पद उपलब्ध कराए हैं जिसे भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया एसआरओ-412 आफ 2009, एसआरओ-425 आफ 2017 के प्रावधान के तहत आगे बढ़ेगी। इच्छुक उम्मीदवारों के पास जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का डोमिसाइल प्रमाणपत्र होना चाहिए जोकि संबंधित प्राधिकरण ने जारी किया हो।

आनलाइन आवेदन किया जा सकता है और इसके लिए 500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। आवदेन 19 अकटूबर 2022 तक भरे जा सकते हैं। आवेदन करने वाले प्रार्थी की उम्र सामान्य वर्ग जिसमें सरकारी,अनुबंध पर नौकरी करने वाले कर्मी भी शामिल है, के लिए तक 40 वर्ष रखी गई है। जबकि एससी,एसटी, आरबीए,एएलसी,आईबी, इडव्ल्यूएस,पीएसपी,सोशल कास्ट से संबंधित प्रार्थियों के लिए उम्र की सीमा 43 वर्ष तक रखी गई है। दिव्यांग के लिए उम्र की सीमा 42 साल व पूर्व सैनिकों के लिए 48 साल रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.