कठुआ में कोरोना से एक और मौत,83 और मिले नये संक्रमित
कठुआ जिला के लखनपुर मुख्य प्रवेश द्वार में अन्य राज्यों से आने वाले कुल 4382 यात्रियों का टेस्ट किया गया। जिसमें 182 पाजिटिव पाये गए। इसमें100 अन्य प्रदेशों के होने के चलते वापस वहीं से लौटा दिए गए। जब कि 80 जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों के पाजिटिव पाये गए।