Move to Jagran APP

J&K पंचायत चुनाव : नौवे चरण के मतदान संपन्न, घाटी में कुल 37.7 प्रतिशत हुआ मतदान

इस आखिरी और नौवे चरण में 55 सरपंच और 138 पंच सीटों के लिए कुल 430 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 08:43 AM (IST)Updated: Tue, 11 Dec 2018 02:55 PM (IST)
J&K पंचायत चुनाव : नौवे चरण के मतदान संपन्न, घाटी में कुल 37.7 प्रतिशत हुआ मतदान
J&K पंचायत चुनाव : नौवे चरण के मतदान संपन्न, घाटी में कुल 37.7 प्रतिशत हुआ मतदान

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव का आखिरी चरण भी संपन्न हो गया। पिछले आठ चरणों की तरह सुरक्षा के पुख्तों प्रबंधों के बीच लोगों ने बेखौफ मतदान केंद्रों पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अखिरी और नौवे चरण के मतदान केवल कश्मीर संभाग के नौ जिलों में ही होने थे। आतंकवादियों की मौत के घाट उतारने की धमकियों और अलगाववादी संगठनों के घाटी बंद की घोषणा के बीच लोगों ने भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

loksabha election banner

चुनाव आयोग से मिली अभी तक की जानकारी के अनुसार कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा, बांडीपोर, बारामुला, गांदरबल, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम व अनंतनाग जिले के 15 ब्लाकों में कुल 37.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर दो बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पर्यवेक्षकों ने मत पेटियों को सील कर मतगणना केंद्र पहुंचा दिया है। दोपहर बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और शाम तक विजयी सरपंच-पंच के नाम घोषित हो जाएंगे। घाटी में 55 सरपंच और 138 पंच सीटों के लिए कुल 430 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। हालांकि यहां 1980 पंच-सरपंच हल्कों में मतदान नहीं हुए। यही नहीं यहां 68 सरपंच और 433 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

घाटी में कड़ाके की ठंड में भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। शुरूआत में मतदान प्रतिशत कम देखने को मिल रहे हैं परंतु दोपहर बाद लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। कश्मीर के नौ जिलों में कुल मतदाताओं की संख्या 69728 के करीब है जिनमें से 26298 से अधिक लोगों ने वोट डाले। इनमें गांदरबल में कुल 6370 मतदाताओं में से 1327 सहित 20.8 प्रतिशत, बडगाम में कुल 1818 मतदाताओं में से 706 मतदाताओं सहित 38.8 प्रतिशत, अनंतनाग में कुल 16545 मतदाताओं में से 3139 मतदाताओं सहित 19.0 प्रतिशत, पुलवामा में कुल 3506 मतदाताओं में से 48 मतदाता सहित 1.4 प्रतिशत, बारामूला में कुल 5173 मतदाताओं में से 1983 मतदाताओं सहित 38.3 प्रतिशत, कुपवाड़ा में कुल 18457 मतदाताओं में से 10502 मतदाता सहित 56.9 प्रतिशत, हंदवाड़ा में कुल 9814 मतदाताओं में से 4918 मतदाता सहित 50.1 प्रतिशत जबकि बांडीपोरा में 8045 मतदाताओं में से 3675 मतदाता सहित 45.7 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य में 17 नवंबर को पहले चरण के दौरान कश्मीर संभाग में 64.5 और जम्मू संभाग में 79.4 प्रतिशत मतदान के साथ पूरे राज्य में मतदान का कुल प्रतिशत 74.1 प्रतिशत रहा है जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को कुल मतदान का प्रतशित 71.1 प्रतिशत रिकार्ड किया गया है। इसमें जम्मू में 80.4 और कश्मीर में 52.2 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। तीसरे चरण में 24 नवंबर को कश्मीर में 55.7 और जम्मू में 83.0 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पूरी रियासत में मतदान का कुल प्रतिशत 75.2 रहा है। चाैथे चरण में 27 नवंबर को कश्मीर में 32.3 व जम्मू में 82.4 प्रतिशत मतदाताओं के मताधिकार के प्रयोग के साथ पूरी रियासत में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद 29 नवंबर को पांचवे चरण में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ और इसमें कश्मीर में 33.7 और जम्मू में 85.2 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। पहली दिसंबर को छठे चरण में 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें कश्मीर के 17.3 और जम्मू में 84.6 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लया था जबकि सातवें चरण के तहत गत चार दिसंबर को हुए मतदान का कुल प्रतिशत 75.3 रहा है। इसमें जम्मू संभाग में 84.8 और कश्मीर में 30.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.