Move to Jagran APP

नवनिर्वाचित कारपोरेटरों ने ली पद एवं गाेपनीयता की शपथ, विकास की दिशा में कदम उठाने का वादा किया

सुबह 11 बजे जम्मू यूनिवर्सिटी के जनरल जाेरावर सिंह आडीटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 04:47 PM (IST)Updated: Tue, 30 Oct 2018 04:47 PM (IST)
नवनिर्वाचित कारपोरेटरों ने ली पद एवं गाेपनीयता की शपथ, विकास की दिशा में कदम उठाने का वादा किया
नवनिर्वाचित कारपोरेटरों ने ली पद एवं गाेपनीयता की शपथ, विकास की दिशा में कदम उठाने का वादा किया

जम्मू, जागरण संवाददाता। शहर के 75 वार्डों से जीत कर आए काॅरपोरेटरों को जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में 43 भाजपा, 14 कांग्रेस और 18 निर्दलीय काॅरपोरेटर शामिल थे।

loksabha election banner

मंगलवार सुबह 11 बजे जम्मू यूनिवर्सिटी के जनरल जाेरावर सिंह आडीटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना, सांसद जुगल किशोर समेत विधायक, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता और नौकरशाह मौजूद थे। 14 कारपोरेटरों ने डोगरी में शपथ ली। इनमें काॅरपोरेटर पूर्णिमा शर्मा, नरोत्तम शर्मा, अक्षय शर्मा, जीत कुमार अंगराल, रमा, पवन सिंह, हरदीप सिंह मनकोटिया, गौरव चाेपड़ा, सुच्चा सिंह, सुभाष शर्मा, नीना गुप्ता, अजय गुप्ता, अशोक सिंह, रेखा मन्हास शामिल हैं। वहीं दो कॉरपोरेटरों सोनिका शर्मा व सुरेंद्र शर्मा ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की।

इसके अलावा वार्ड नंबर 57 से दूसरी बार विजयी रही इंद्रजीत कौर और वार्ड नंबर 58 के पूर्व कारपोरेटर परमजीत सिंह पम्मी की धर्मपत्नी तीर्थ कौर ने पंजाबी में शपथ ली। वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस सीट पर जीते प्रत्याशी मोहियुद्दीन, वार्ड नंबर 39 से कारपोरेटर राजेंद्र सिंह और वार्ड 74 से कारपोरेटर सोबत अली ने उर्दू में शपथ ली। पंद्रह कारपोरेटरों ने अंग्रेजी में अंग्रेजी में शपथ ली। इनमें रीतू चौधरी, सुनीत कुमार, अनिल कुमार, राजेंद्र शर्मा, राहुल कुमार, भानू महाजन, चरणजीत कौर, सतपाल करलूपिया, इंद्र सिंह सूदन, बलदेव सिंह बलोरिया, रजनी बाला, शमा अख्तर, रशपाल भारद्वाज, युद्धवीर सिंह शामिल थे। 39 कॉरपोरेटरों जिनमें अनु बाली, जगदीश कुमार, सुनिता कौल, गोपाल गुप्ता, प्रमोद कपाही, संध्या गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अमित गुप्ता, जयदीप शर्मा, अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह, चंद्र मोहन गुप्ता, रानी देवी सहित अन्यों ने हिंदी में शपथ ली।

काॅरपोरेटरों ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के साथ विकास की दिशा में हर संभव कदम उठाने का यकीन दिलाया। गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को नगर निगम के परिणाम घोषित हुए थे। इनमें यह काॅरपोरेटर जीते। कुछेक दिनों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत होने के चलते मेयर और डिप्टी मेयर की घोषणा करेगी। निगम की जनरल हाउस की बैठक में मेयर पद के लिए चुनाव होगा। फिलहाल भाजपा ने किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.