Dr. Farooq Abdullah बहुत जल्दी जेल में होंगे, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने किया दावा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि जब भी भाजपा यहां सत्ता में आएगी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला अपने दिन जेल में बिताएंगे। अनुच्छेद 370 की पुनर्बहाली का दावा करने वाले सिर्फ लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव और कश्मीर मामलों के प्रभारी सुनील शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि बहुत जल्द नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी अब मरनासन्न है। शनिवार को एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में सुनील शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री भाजपा का ही बनेगा। बिना किसी संदेह भाजपा ही यहां सरकार बनाएकी सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा यहां सत्ता में आएगी, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला अपने दिन जेल में बिताएंगे। अनुच्छेद 370 की पुनर्बहाली का दावा करने वाले सिर्फ लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। विपक्ष का अपना एक एजेंडा है और वह अपनी राजनीति को बचाए रखने के लिए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस मुद्दे को जिंदा रखने का हर संभव प्रयास कर रही हैं।
हाल ही में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा सेब व्यापारियों के समर्थण में धरने की दी गई धमकी पर उन्होंने कहा कि पीडीपी अब व्यापारियों के सहारे कश्मीर में शांति को भंग करना चाहती है। अब कश्मीर के लोग पीडीपी और नेकां की मौकापरस्त राजनीति व नारों से मूर्ख नहीं बनने वाले। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह जल्द ही सभी को पता चल जाएगा। जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए भाजपा को किसी अन्य दल के समर्थन की जरुरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस पर जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार फैलाने और आतंकी हिंसा को जन्म देने का आरोप लगाते हुए कहा कि नेकां और पीडीपी ने बीते 70 साल के दौरान कश्मीरियों की भावनाओं का शोषण कर सियासत की है। भाजपा के शासनकाल में जम्मू कश्मीर में विकास तेजी से हुआ है। सुरक्षा परिदृश्य में भी सुधार आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बारामुला में प्रस्तावित रैली का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक रैली होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।