Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mehooba मुफ्ती को फिर जागा पाकिस्तान प्रेम, बोलीं-Kashmir मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत हो

महबूबा मुफ्ती ने कहा पिछले 75 साल से कश्मीर मसला लटका हुआ है। यह दिन प्रतिदिन जटिल होता जा रहा है। इस मसले के कारण जम्मू-कश्मीर की क्या हालत हो चुकी है सभी जानते हैं। हमारे हजारों नौजवान मुल्क की विभिन्न जेलों में मुश्किल की जिंदगी बिता रहे हैं।

By JagranEdited By: Vikas AbrolUpdated: Sat, 24 Sep 2022 03:15 PM (IST)
Hero Image
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हिंदोस्तान के साथ जो अच्छे रिश्तों और बातचीत की इच्छा जताई है, भारत काे उसका सकारात्मक जवाब देना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती ने कहा पिछले 75 साल से कश्मीर मसला लटका हुआ है। यह दिन प्रतिदिन जटिल होता जा रहा है। इस मसले के कारण जम्मू-कश्मीर की क्या हालत हो चुकी है, सभी जानते हैं। हमारे हजारों नौजवान न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि मुल्क की विभिन्न जेलों में मुश्किल की जिंदगी बिता रहे हैं। यह बात करना मुश्किल हो चुका है। आए दिन कहीं न कहीं मुठभेड़ होती है, आम नागरिक मुसीबत में है। हमारी आर्थिक स्थिति बर्बाद हो चुकी है। इसलिए कश्मीर मसले को यथाशीघ्र हल करना जरुरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम कश्मीर मसला हल करना चाहते हैं, हम हिंदोस्तान के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं, यह स्वागतयोग्य है। अगर दोनों मुल्कों के बीच संबंध अच्छे हो जाएंगे तो जैसा पैसा हम बड़े-बड़े हथियार और सेना पर खर्च करते हैं, वह हम अपने लोगों की भलाई पर खर्च करेंगे। जीडीपी के मामले में हमारा मुल्क बांग्लादेश से पीछे चला गया है, गरीबों की संख्या बढ़ रही है।

उधर पाकिस्तान में भी हालात ठीक नहीं हैं, वहां सैलाब ने एक नयी मुसीबत खड़ी की है। इसलिए अगर दोनों मुल्कों के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के रास्ते पर चलते हुए आपस में मिल बैठकर कश्मीर समेत सभी मसलों को बातचीत के जरिए हल करते हैं तो न सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बल्कि पूरे मुल्क और पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के लिए एक खुशी की बात होगी। कश्मीर मसले के हल का मतलब यहां अमन और खुशहाली कायम होना है।