Move to Jagran APP

नए वर्ष में श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई सुविधाएं, 49908 ने वैष्णो देवी दरबार में लगाई हाजिरी

उम्मीद है कि वैष्णो देवी यात्रा एक करोड़ की संख्या जल्द पार करेगी।

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 01 Jan 2018 10:20 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jan 2018 11:21 AM (IST)
नए वर्ष में श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई सुविधाएं, 49908 ने वैष्णो देवी दरबार में लगाई हाजिरी
नए वर्ष में श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई सुविधाएं, 49908 ने वैष्णो देवी दरबार में लगाई हाजिरी

कटड़ा, [राकेश शर्मा] । नववर्ष को लेकर मां वैष्णो देवी भवन और आधार शिविर कटड़ा श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। रविवार को साल के अंतिम दिन 49908 श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए और करीब 20 हजार श्रद्धालु भवन जाने की प्रतिक्षा में हैं।

loksabha election banner

उन्हें सोमवार सुबह रजिस्ट्रेशन के बाद भवन की ओर जाने की अनुमति मिलेगी। चूंकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का सिर्फ 50 हजार श्रद्धालुओं को ही भवन की ओर जाने के निर्देश हैं। इसलिए बोर्ड ने उस गाइडलाइन का पालन करते हुए रविवार शाम 7.15 बजे ही रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिया और 49908 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कर भवन की ओर जाने की अनुमति दी। वैष्णो देवी के प्रथम पड़ाव दर्शनी ड्योढ़ी क्षेत्र में करीब एक से डेढ़ किलोमीटर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।

दूसरी ओर पंजीकरण के लिए कटड़ा में श्राइन बोर्ड के सभी केद्रों में अच्छी खासी भीड़ रही। वर्ष 2017 में कुल 8178229 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। वैष्णो देवी यात्रा का यह आंकड़ा पिछले वर्ष से 454508 अधिक है। वर्ष के अंतिम दिन भवन पर दर्शन के लिए एक से दो किलोमीटर लंबी कतारें लगी रहीं।

हालांकि श्राइन बोर्ड की ओर से मां वैष्णो देवी की तीनों कृत्रिम गुफाओं के द्वार खोले गए हैं, फिर भी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए तीन से चार घंटे लग रहा है। इसके बावजूद श्रद्धालु पूरी भक्ति भाव से गुफा की ओर बढ़ रहे हैं। वर्ष 2016 में कुल 7723721 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे।

मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं का आंकड़ा माह 2016- 2017

जनवरी- 432246 454118, फरवरी- 296746 328230, मार्च- 648935 684663, अप्रैल- 756851 800813, मई- 981809 910843, जून -1121214 1184898, जुलाई- 716721 781433, अगस्त - 619999 631645 सितंबर -567393 735596, अक्टूबर- 583194 694130, नवंबर- 448931 449174, दिसंबर- 449682 522686,कुल- 7723721 8178229,

31 दिसंबर को दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा

वर्ष संख्या 2010 - 52530, 2011- 4575420,12- 4686,12013- 34830,2014- 3776020,15- 50215 2016- 53874,2017 - 49908

 नए वर्ष में श्रद्धालुओ को मिलेंगी कई सुविधाएं

नए साल का नया सवेरा श्रद्धालुओ के लिए नई सुविधाएं लेकर आएगा। वही, नगर का व्यापारी वर्ग भी खुश है कि नव वर्ष मे यात्रा मे बढ़ोतरी के साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कारण, श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए निर्माणाधीन भवन-भैरो केबल कार परियोजना और बाणगंगा-ताराकोट मार्ग परियोजना फरवरी तक पूरी हो जाएगी।

इन दोनों परियोजनाओं की शुरुआत होते ही श्रद्धालुओं को भवन और भैरो घाटी जाने के लिए आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी होगी। इन दोनो परियोजनाओ का शेष कार्य पूरा होते ही उम्मीद है कि मार्च में दोनो परियोजनाएं सुचारु हो जाएंगी।

नरेंद्र चंचल, भेंट व भजन गायक कहते हैं जितनी ज्यादा सुविधाएं श्रद्धालुओ को प्राप्त होंगी उतनी ज्यादा यात्रा में बढ़ोतरी होगी, जिसका श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

वहीं कुलदीप सदोत्रा, प्रधान, ड्राई फ्रूट एसोसिएशन का कहना है कि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं आधार शिविर कटड़ा के साथ ही भवन पर मिलनी चाहिए। केबल कार के साथ ही बाणगंगा-ताराकोट मार्ग सुचारु होने से उम्मीद है कि वैष्णो देवी यात्रा में नए साल मे वृद्धि होगी, जिसका लाभ व्यापारी वर्ग को मिलेगा।

महेश डोगरा, प्रधान, ढाबा यूनियन कहतें हैं कि दोनों परियोजनाओं के जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इससे यात्रा मे बढ़ोतरी होगी। वही, श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए उचित विकास करने की जरूरत है, जिससे श्रद्धालु तो बढ़ेगे ही व्यापारी वर्ग की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, जिसकी आस नगरवासी लगाए बैठे है। उम्मीद है कि वैष्णो देवी यात्रा एक करोड़ की संख्या जल्द पार करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.