Move to Jagran APP

विदेशी पर्यटकों के लिए लेह है आकर्षक पर्यटन स्थल

राज्य ब्यूरो, जम्मू : विदेशी पर्यटकों के लिए लेह आकर्षक पर्यटन स्थल बन गया है। वर्ष 2018 में 5

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Jan 2019 02:11 AM (IST)Updated: Sun, 20 Jan 2019 02:11 AM (IST)
विदेशी पर्यटकों के लिए लेह  है आकर्षक पर्यटन स्थल
विदेशी पर्यटकों के लिए लेह है आकर्षक पर्यटन स्थल

राज्य ब्यूरो, जम्मू : विदेशी पर्यटकों के लिए लेह आकर्षक पर्यटन स्थल बन गया है। वर्ष 2018 में 50 हजार विदेशी पर्यटक लेह घूमने आए। कुल मिलाकर गत वर्ष लेह जिले में पहली बार 327366 पर्यटक पहुंचे जो रिकॉर्ड है। इनमें 49477 विदेशी पर्यटक शामिल थे। वर्ष 2017 के मुकाबले में पिछले साल 50 हजार अधिक पर्यटक लेह पहुंचे। वर्ष 2011 में 179491 पर्यटक आए थे जिसमें से 36662 विदेशी पयर्टक थे। इस साल ही लेह में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। साल 2014 में 1.21 लाख घरेलू पर्यटकों ने लेह की सैर की। साल 2015 में 1.46 लाख और साल 2016 में 2.33 लाख पर्यटक लेह पहुंचे थे। लद्दाख एक ठंडा रेगिस्तान है जो सर्दियों में देश के शेष भागों से कटा रहता है। श्रीनगर से लेह मार्ग की लम्बाई 434 किलोमीटर है। पिछले साल केंद्र सरकार ने एशिया की सबसे लम्बी टनल के निर्माण को मंजूरी दी है। जोजिला पास टनल पर 6089 करोड़ रूपये की लागत का अनुमान है। इसके बन जाने से श्रीनगर से लेह पूरा साल जुड़ा रहेगा। पिछले साल लेह में सबसे अधिक विदेशी पयर्टक अगस्त में 13033 आए। जुलाई में 12226, ¨सतबर में 7355 और सबसे कम दिसंबर में 262 विदेशी पयर्टक लेह पहुंचे थे। पिछले दिनों लेह पहुंचे राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रामण्यम ने बैठकों की और लेह में पर्यटन की आपार संभावनाएं बताई।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.