Move to Jagran APP

वैष्णो देवी दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

वर्ष 2018 में करीब 85.80 लाख श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे। नववर्ष के आगमन को लेकर 31 दिसंबर को ही करीब 50000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Mon, 31 Dec 2018 05:46 PM (IST)Updated: Mon, 31 Dec 2018 05:46 PM (IST)
वैष्णो देवी दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
वैष्णो देवी दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

राकेश शर्मा कटड़ा। वर्ष 2018 में करीब 85.80 लाख श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे। नववर्ष के आगमन को लेकर 31 दिसंबर को ही करीब 50000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विश्व भर से आए श्रद्धालुओं में इतना जबरदस्त उत्साह था कि आधार शिविर कटरा में पंजीकरण से लेकर वैष्णो देवी दरबार पर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शनों के लिए श्रद्धालु एक से 2 किलोमीटर लंबी कतारों में खड़े रहे और आलौकिक दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ का आलम यह था कि मां वैष्णो देवी के प्रथम पड़ाव दर्शनी ड्योडी जहां पर श्रद्धालु के समान के साथ ही श्रद्धालु की जांच की जाती है पर भी श्रद्धालु करीब 1 से 2 किलोमीटर लंबी कतारों में खड़े रहे। और धीरे-धीरे अपने परिजनों के साथ वैष्णो देवी मंदिर की ओर बढ़ते रहे। आधार शिविर कटरा से लेकर वैष्णो देवी मंदिर तक श्रद्धालु मां के जयकारे लगातार लगा रहे हैं भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ वैष्णो देवी दरबार की ओर लगातार बढ़ रहे हैं।

loksabha election banner

बीते 5 वर्ष का टूटा यात्रा का रिकॉर्ड

जारी वर्ष में श्रद्धालुओं में इतना जबरदस्त उत्साह रहा कि वैष्णो देवी यात्रा का बीते 5 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है क्योंकि बीते वर्ष जहां एक 81.78 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। तो वहीं इसी वर्ष यानी 2018 में करीब 85.80 लाख श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे अकेले 31 दिसंबर को ही अनुमानित 50000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई।

यात्रा का विवरण

वर्ष 2018 के जनवरी महीने में कुल 545945 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे। फरवरी माह में 343 162 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। इसी तरह मार्च महीने में 796852 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे। अप्रैल माह में 728666, मई माह में 944614, जून माह में 116 13 29, जुलाई माह में 7487 13, अगस्त माह में 690646, सितम्बर माह में 680373, अक्टूबर माह में 799596, नवंबर माह में 603160 तथा दिसंबर माह में 550369 श्रद्धालु के दरबार पहुंचे।

साल दर साल बढ़ती गई मां वैष्णो देवी की यात्रा

1986 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के गठन के उपरांत साल दर साल मां वैष्णो देवी की यात्रा में उल्लेखनीय बढ़ोतरी जारी रही। वर्ष 1986 में जब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मां वैष्णो देवी मंदिर का प्रबंधन संभाला तब वर्ष 1986 में मात्र 13.96 लाख श्रद्धालु ही मां के दरबार पहुंचे थे। वर्ष 2000 में पहली बार श्रद्धालु का आंकड़ा 50 लाख की संख्या को पार कर गया।और बर्ष 2000 में 52.17 लाख श्रद्धालु मा के भवन पहुँचे थे।और बर्ष 2012 में पहली बार 104.95 लाख श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। इसी तरह वर्ष 2012 में पहली बार वैष्णो देवी यात्रा का आंकड़ा एक करोड़ की संख्या को पार कर गया। उसके उपरांत साल दर साल देश के साथ ही राज्य में घटित विभिन्न घटनाओं के कारण वैष्णो देवी यात्रा में गिरावट आना शुरू हो गई और वर्ष 2017 में 8 1.78 लाख श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। 5 वर्ष के उपरांत वर्ष 2018 में सर्वाधिक 8 5.80 लाख भक्ति मां के दरबार पहुंचे।

सुविधाओं को लेकर याद रहेगा वर्ष 2018

वर्ष 2018 विश्वभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई गई उल्लेखनीय सुविधाओं के लिए याद रखा जाएगा क्योंकि एक और जहां श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वर्ष 2018 में अप्रैल माह में न्यू ताराकोट मार्ग श्रद्धालुओं को समर्पित किया तो दूसरी ओर इसी वर्ष 24 दिसंबर को महत्वपूर्ण वैष्णो देवी मंदिर से भैरों घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा श्रद्धालुओं को समर्पित की और उसके साथी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने इतिहास में पहली बार भवन मार्ग पर तीन दिवसीय लंगर श्रद्धालुओं समर्पित किया जहां श्रद्धालु लगातार प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

पैसेंजर केबल कार से 40 हज़ार श्रद्धालु पहुँचे भैरों घाटी

वर्ष 2018 में करीब 40 हज़ार श्रद्धालुओं ने पैसेंजर केबल कार का लुत्फ उठाया । 24 दिसम्बर को शुरू हुई यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रही है और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मात्र 3 मिनट के भीतर वैष्णो देवी मंदिर से भैरों घाटी पैसेंजर केबल द्वारा भैरों घाटी पहुँच रहे है।और श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाने के लगातार कतरों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।


सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

हाल ही में जम्मू में गटित दो आतंकी घटनाओं को लेकर वैष्णो देवी यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है पुलिस विभाग के साथ ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी लगातार वैष्णो देवी यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं। और पल पल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से बनी रहे इसके लिए वैष्णो देवी मंदिर के साथ ही भवन मार्ग तथा आधार शिविर कटड़ा में पुलिस के साथ ही सुरक्षाबलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई है। और सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। दूसरी ओर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर सुरक्षाबलों की गश्त लगातार जारी है।

नववर्ष को लेकर मां के जागरण तथा लंगरों की धूम

नववर्ष के आगमन को लेकर आधार शिविर कटड़ा तथा भवन मार्ग पर जगह-जगह मां के जागरण जारी है तो दूसरी ओर देशभर से आये श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह लंगर का आयोजन किया जा रहा है। जहां हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। यह जागरण तथा लंगर नगर के मुख्य बस अड्डा के साथ ही रेलवे मार्ग, काउंटर नंबर 2 अंतर राज्य बस अड्डा, चिंतामणि मंदिर, बाणगंगा मार्ग आदि स्थानों पर लगातार जारी है। जहां पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ।श्रद्धालु जागरण में उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही लगातार प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.