लेह, जिग्मत जंसपल : लद्दाख के स्कूली छात्र सेवांग नोरबू ने अरुणाचल के तवांग में माउंटेन बाइक (एमटीबी) रैली में अंडर 19 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है। मात्र 16 साल की उम्र में यह करिश्मा करने वाले नोरबू की सफलता का जश्न पूरा लद्दाख मना रहा है। दुर्गम पहाड़ियों पर साइकिल दौड़ाने वाला यह युवा सितारा इससे पूर्व हिमाचल के मनाली में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। लेह के स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र नोरबू को इस सफलता पर लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर के अलावा अन्य हस्तियों ने बधाई भेजी है।

भारत में कम चर्चित इस मुश्किलों से भरे खेल में उसने न केवल स्वर्ण पदक हासिल किया बल्कि अपने तमाम प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया। नोरबू ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन चरण में हुई थी। पहले चरण में 72 किलोमीटर साइक्लिंग करनी थी और दूसरे चरण में 52 किलोमीटर। दोनों ही चरणों में नोरबू ने प्रथम स्थान बनाए रखा। तीसरा और अंतिम चरण 47 किलोमीटर का था और उसमें भी नोरबू प्रथम रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे से अधिक समय से पीछे छोड़ दिया।

वीरवार को दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत में नोरबू ने बताया कि यह प्रतियोगिता उसके लिए अहम पड़ाव है और अब वह और बेहतर करने का प्रयास करेगा और उसका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अपनी क्षमता को साबित करना है। उसने बताया कि हाल ही में उसने कुछ समय पूर्व लेह में पहली बार किसी बड़ी स्पर्धा में भाग लिया था। इसमें अन्य देशों के 50 से अधिक राइडर शामिल हुए थे। नोरबू इस प्रतिस्पर्धा में सबसे कम उम्र के राइडर थे।

उन्होंने बतााया कि वह दो साल से प्रोफेशनल माउंटेन बाइिकंग के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं और लगातार सीख रहा हूं। छह माह पूर्व उसे प्रशिक्षक पूनम राणा का साथ मिल गया है। पूनम राणा स्वयं भी राष्ट्रीय चैंपियन रही हैं और नोरबू को प्रशिक्षित कर रही हैं। वह बताते हैं कि वह छह से आठ घंटे तक अभ्यास करते हैं। प्रशिक्षकों के शेड्यूल के अनुसार इसकी तैयारी की जाती है।

विदेशी राइडर ने बढ़ाया हौसला : नोरबू ने बताया कि वह कुछ विदेशी राइडर के लेह प्रतियोगिता के दौरान संपर्क में आए थे और उन्होंने उनका काफी उत्साह बढ़ाया। अभी भी उनके संपर्क में हूं और वह लोग प्रोत्साहित करते रहते हैं और कई बार महत्वपूर्ण टिप्स भी मिलते हैं।

अब राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की तैयारी : नोरबू ने बताया कि अगले वर्ष के आरंभ में औरंगाबाद में माउंटेन बाइक की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा आरंभ हो रही है। मेरा प्रयास है कि उसमें बेहतर प्रदर्शन करूं।

क्या है माउंटेन बाइकिंग : माउंटेन बाइकिंग दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों का खेल है और इसमें आप दुर्गम क्षेत्र में सड़क से हटकर साइकिल चलाते हैं। इसके लिए काफी दम-खम की आवश्यकता होती है।

Edited By: Rahul Sharma