Move to Jagran APP

कश्मीरी पंडितों का अलगाववादियों को कड़ा संदेश

??????? ?????? ??? ?? ???? ??? ?? ????? ??? ??????? ????? ??????????? ?? ?????? ?? ????? ?? ????????? ?????? ?? ???? ????? ????? 1990 ??? ???? ??

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 02:30 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 06:35 AM (IST)
कश्मीरी पंडितों का अलगाववादियों को कड़ा संदेश
कश्मीरी पंडितों का अलगाववादियों को कड़ा संदेश

जागरण संवाददाता, जम्मू : अनंतनाग संसदीय सीट के पहले चरण के लिए मंगलवार को हुए मतदान में विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने बढ़चढ़ कर मतदान कर अलगाववादी ताकतों को कड़ा संदेश दिया। जम्मू संभाग में बने मतदान केंद्रों पर 58 फीसद से भी अधिक मतदान हुआ। वही ऊधमपुर के नगर परिषद के टाउन हाल में स्थापित मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक 52.55 फीसद मतदान हुआ।

loksabha election banner

जम्मू क्षेत्र में कुल 6829 कश्मीरी पंडित मतदाता हैं, जिसमें से 4015 ने मतदान किया। इसमें 1826 महिला मतदाता हैं। चिनौर चौक में बनाए गए माईग्रांट पोलिग स्टेशन पर सबसे अधिक 930 वोटर हैं। इनमें से 516 ने वोट डाले। ऐसे ही डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन मुट्ठी में स्थापित मतदान केंद्र पर कुल 805 वोटर हैं, इनमें 462 ने मतदान किया। वहीं ऊधमपुर में 70 महिलाओं सहित कुल 137 मतदाता थे। इनमें से 37 महिला और 35 पुरुष मतदातों ने वोट डाले।

मतदान कराने के लिए इन पोलिग स्टेशनों पर सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा था।

1990 में घाटी से पलायन कर जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे कश्मीरी पंडितों के लिए चुनाव आयोग द्वारा देशभर में 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को हुए मतदान के दौरान जम्मू संभाग में बनाए गए मतदान केंद्रों पर विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने मतदान किया। दिन भर इन मतदान केंद्रों पर कश्मीरी पंडित मतदाताओं की विभिन्न केंद्रों पर भीड़ नजर आई। हालांकि, कुछ एक पोलिंग बूथों पर मतदाता सूचियों में नाम न मिलने पर कश्मीरी पंडितों ने नाराजगी जताई। वोट डालने आई अंजू कौल ने बताया कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डाला है। हालांकि उनके वोट से अनंतनाग क्षेत्र का ही विकास होगा, मगर कश्मीरी पंडितों को आस है कि वहां से चुने जाने वाला सांसद कश्मीरी पंडितों की वापसी का मुद्दा संसद में जोर शोर से उठाएगा। वहीं साहिल भट्ट ने बताया कि देश की मजबूती के लिए वोट दिया है।

------------

कहां कितने वोट पड़े

मतदान केंद्र कुल वोट कितने पड़े

गवर्नमेंट एचएसएस जगटी नगरोटा ए 566 377

गवर्नमेंट एचएसएस जगटी नगरोटा ए 645 371

गवर्नमेंट मिडल स्कूल माईग्रांट जगटी 479 315

कम्युनिटी हाल जगटी 61 44

माईग्रांट स्कूल नगरोटा 335 214

डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन मुट्ठी 805 462

माईग्रांट स्कूल पुरखू 217 123

डायरेक्टर आफ इकोनामिक्स जानीपुर 360 225

माईग्रांट स्कूल रूपनगर 446 302

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल चक चंगरान, चिन्नौर 930 516

पंचायत घर बरनाई 620 297

एग्रीकल्चर कांप्लेक्स तालाब तिल्लो 231 120

एसपीआरएम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 48 31

गवर्नमेंट ब्वॉयज हायर सेकंडरी स्कूल सरवाल 11 9

जेएंडके स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रिहाड़ी 68 40

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पौनीचक 17 14

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स प्राइमरी स्कूल गंग्याल 40 17

गवर्नमेंट हाई स्कूल सगून मीरां साहिब 15 05

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कांप्लेक्स उदयवाला 558 360

वीमेन कॉलेज गांधीनगर 331 144

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल छन्नी 46 29

-----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.