Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kheer Bhawani Mela Kashmir 2022: मां राघेन्या के चरणों में हाजरी देने जम्मू से तुलमुला रवाना हुए कश्मीरी हिंदू, कल लगेगा मेला

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 12:05 PM (IST)

    सोन कश्मीर हर साल प्राइवेट तौर पर बसों का बंदोबस्त कर श्रद्धालुओं को माता क्षीर भवानी ले जाती थी इस बार कश्मीर में टारगेट किलिंग को देखते हुए अपनी यात्रा रद की है। प्रधान शादी लाल पंडिता ने कहा कि घाटी के बने माहौल के कारण ऐसा किया गया।

    Hero Image
    जिला गांदरबल के तुलमुला इलाके में स्थित मां क्षीर भवानी मंदिर में मेला कल बुधवार यानी आठ जून को लगेगा।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : कश्मीर के तुलमुला में लगने वाले क्षीर भवानी मेले के लिए भले ही सोन कश्मीर संस्था ने अपना कार्यक्रम रद किया हो, मगर सरकार ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज मंगलवार को जम्मू से सैकड़ों कश्मीरी हिंदू श्रद्धालुओं को तुलमुला के लिए रवाना किया। डिवीजनल कमिश्नर जम्मू रोमेश कुमार स्वयं इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने क्षीर भवानी मेले की बधाई देते हुए कश्मीरी हिंदू श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर घाटी के लिए रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू शहर में विभिन्न कालोनियों से कश्मीरी हिंदुओं को लेकर एसआरटीसी की बसें नगरोटा टोल प्लाजा से रवाना हुई। इसके लिए सरकार ने 50 बसों का बंदोबस्त किया था। मां राघेन्या के दर्शनों को उत्सुक कश्मीरी हिंदू भी यात्रा पर जाने के लिए उत्साहित दिखे। मां क्षीर भवानी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु घाटी के लिए रवाना हो गए। जिला गांदरबल के तुलमुला इलाके में स्थित मां क्षीर भवानी मंदिर में यह मेला कल बुधवार यानी आठ जून को लगेगा।

    रिलीफ कमिश्नर माइग्रेंट अशोक पंडिता ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं को सुरक्षित तुलमुला पहुंचाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। ये बसें जम्मू के दुर्गानगर, सुभाष नगर, मुट्ठी कैंप, पुरखू, आनंद नगर व जगटी से श्रद्धालुओं को लेकर नगरोटा टोल पर सुबह पहुंची, जहां से डिवीजनल कमिश्नर ने उन्हें घाटी के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि यात्रा पर तकरीबन 226 कश्मीरी हिंदू 14 बसों में रवाना हुए हैं।

    सोन कश्मीर जोकि हर साल प्राइवेट तौर पर बसों का बंदोबस्त कर श्रद्धालुओं को माता क्षीर भवानी ले जाती थी, ने इस बार कश्मीर में टारगेट किलिंग को देखते हुए अपनी यात्रा रद की है। प्रधान शादी लाल पंडिता ने कहा कि घाटी के बने माहौल के कारण ही उनको अपने कदम पीछे खींचने पड़े। क्योंकि किसी के जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। 

    जम्मू के भवानी नगर में मेले की हो रही तैयारी, मंदिर परिसर को सजाया गया : ज्येष्ठ अष्टमी पर जम्मू के भवानी नगर स्थित माता राघेन्या के मंदिर में भी क्षीर भवानी मेला लगता है। जो लोग कश्मीर नहीं जा पाते, वे यहां पर आकर माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। यहां पर मेले के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। जहां पर जलाए जाने के लिए सैकड़ों दीप का बंदोबस्त किया गया है। ज्येष्ठ अष्टमी के दिन यहां पर श्रद्धालु सुबह ही पहुंचा आरंभ हो जाएंगे और यह लोग यहां पर होने वाली आरती में भी शामिल हो पाएंगे। पनुन कश्मीर के प्रधान विरेंद्र रैना ने कहा कि 1990 में जब घाटी से विस्थापित होकर कश्मीरी हिंदू जम्मू में आए तो उन्होंने ही भवानी नगर में माता क्षीर भवानी का मंदिर बनाया और अब हर साल यहां मेला लगता है।