Move to Jagran APP

कश्मीर के सज्जाद ने भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम में जगह बनाई

राज्य के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा सहित जम्मू-कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सज्जाद का भारतीय टीम में चयन होने पर मुबारकबाद दी है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 23 Oct 2018 11:27 AM (IST)Updated: Tue, 23 Oct 2018 11:27 AM (IST)
कश्मीर के सज्जाद ने भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम में जगह बनाई
कश्मीर के सज्जाद ने भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम में जगह बनाई

जम्मू, विकास अबरोल। किसी ने सच ही कहा है कि अगर मन में कुछ गुजरने का जज्बा हो तो फिर रास्ते में आने वाली रुकावटें भी खुद व खुद दूर हो जाती हैं। इसको साबित कर दिखाया है कश्मीर के सज्जाद हुसैन पारे ने, जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

loksabha election banner

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने नेपाल के काठमांडू में 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाली अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए 25 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। ग्रुप बी में जगह बनाने वाली भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 25 अक्टूबर और भूटान से 29 अक्टूबर को सामना होगा। शुवींदु पांडा काे टीम का हैड कोच बनाया गया है। भारतीय टीम में जगह बनाने वाले कश्मीर के डिफेंडर सज्जाद हुसैन पारे, कुशांग शुब्बा, अब्दुल हनान, तानचोक हांग सुब्ब, इवान थापा, अंकित टूपो, तंकाधर बाग, लालपीखलुआ जोंगटे, लालरिंगसांगा सैम्युअल, लालरामपाना पाउतु, शुभो पाल, नगामिनलन खोंगसाई, फ्रेडी चवांगथनसांग, जान शेरिंग लीचपा, चवांगहलुट लालचानहिमा, हर्ष शैलेश पात्रे, अमन, आर्य गंधर्व, पुरुषोत्तम कीरकीता, वनलालरुतफीला, दिपेश चौहान, संतोष सिंह, इरिंगबाम और फ्रीविनो फर्नांडीज को चुना गया है।

राज्य के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा सहित जम्मू-कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सज्जाद का भारतीय टीम में चयन होने पर मुबारकबाद दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह पक्की बनाने में कामयाब रहेंगे। सज्जाद के टीम में चयन होने पर कश्मीर के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में भी आस जगह है। कश्मीर में फुटबॉल खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु टीआरसी में सिंथेटिक की टर्फ भी है जबकि बख्शी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम में परिवर्तित करने का काम अंतिम चरणों में पहुंच गया है और इसके मार्च 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.