Move to Jagran APP

JKBOSE 12th Toppers List 2020: ये हैं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और होम साइंस के टॉपर्स, जानें कितने मिले अंक और किसी स्कूल में की पढाई

JKBOSE 12th Toppers List 2020 जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट के साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं एवं 1 छात्र है। इनके प्राप्तांक 493 (98.6%) हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 10:46 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 11:59 AM (IST)
JKBOSE 12th Toppers List 2020: ये हैं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और होम साइंस के टॉपर्स, जानें कितने मिले अंक और किसी स्कूल में की पढाई
JKBOSE 12th Toppers List 2020: ये हैं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और होम साइंस के टॉपर्स, जानें कितने मिले अंक और किसी स्कूल में की पढाई

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JKBOSE 12th Toppers List 2020: जम्मू एण्ड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड ने जम्मू रीजन / समर जोन में हायर सेकेंड्री पार्ट 2 (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज 28 जून 2020 को कर दी है। नतीजों की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और होम साइंस स्ट्रीम के टॉप 10 छात्रों की लिस्ट भी कर दी है। स्ट्रीम-वाइज जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 को बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट, jkbose.ac.in पर जारी किया। जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 के अनुसार साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं एवं 1 छात्र है, इन सभी के प्राप्तांक 493 (98.6%) हैं।

loksabha election banner

JKBOSE 12th Result 2020: जम्मू / समर जोन 12वीं के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020: साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं और एक छात्र

जम्मू एण्ड कश्मीर स्टेट बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न स्ट्रीम में टाप 10 छात्रों की लिस्ट के अनुसार साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर कुल 5 परीक्षार्थी रहे हैं, इनमें 4 छात्राएं और 1 छात्र है। ये हैं जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स छात्र-

रैंक

छात्र - रोल नंबर / स्कूल अंक (%)

1

अंशुल ठाकुर - 3502750

गवर्नमेंट मॉडल एचआर. स्कूल, बासोहली

493 (98.6%)
1

कृतिका शर्मा - 1603702

एस. पी. एचआर. सेके. स्कूल एक्सचेंज रोड, जम्मू

493 (98.6%)
1

रीबा शमीम मलिक - 4625716

इंटरनेशनल एचआर. सेके. स्कूल, राजौरी

493 (98.6%)
1

स्टैंजिन शरब - 1602717

गवर्नमेंट गर्ल्स एचआर. सेके. स्कूल, मुबारक मंडी

493 (98.6%)
1

तानिया गुप्ता - 7108700

गवर्नमेंट गर्ल्स एचआर. सेके. स्कूल, उधमपुर

493 (98.6%)
  साइंस स्ट्रीम जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स 2020 पूरी लिस्ट यहां देखें

 

 जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020: कॉमर्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं और एक छात्र

बात करें अगर जम्मू एण्ड कश्मीर बोर्ड के कॉमर्स स्ट्रीम में टाप 10 छात्रों की तो इस विषय में जीवन नगर, जम्मू के शिक्षा निकेतन एचआर. सेके. स्कूल की छात्रा कृति (चरन दास, दार्शना देवी) ने टॉप किया है। इन्हें 492 अंक प्राप्त हुए हैं और इनके अंकों को प्रतिशत 98.4% है। ये हैं जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र-

रैंक छात्र - रोल नंबर / स्कूल अंक (%)
1

कृति - 1621786

शिक्षा निकेतन एचआर. सेके. स्कूल, जीवन नगर, जम्मू

492 (98.4%)
2

मुस्कान गुप्ता - 1610700

कोतवाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एचएसएस, तालाब तिल्लू, जम्मू

490 (98.0%)
3

महक चेत्री - 1608785

गवर्नमेंट गर्ल्स एचआर. सेके. स्कूल, मुबारक मंडी

489 (97.8%)
4

रितिका डोगरा - 1610759

ओरिएंटल एकेडेमी, एचएसएस अफगान मोहल्ला, जम्मू

488 (97.6%)
4

श्रुति डोगरा - 1610704

कोतवाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एचएसएस, तालाब तिल्लू, जम्मू

488 (97.6%)
4

विशेष महाजन - 1829793

गुरु हर कृष्ण पब्लिक स्कूल, नानक नगर, जम्मू

488 (97.6%)
5

चारु शर्मा - 2204768

सर अब्राहम लिंकन इंबार्क गैरिसन एचएसएस, बिश्नाह

487 (97.4%)
5

दिव्या गुप्ता - 1609776

एस.पी. एचआर. सेकें. स्कूल, एक्सचेंज रोड, जम्मू

487 (97.4%)
5

यशिका - 2309748

मदर इंडिया एचआर. सेक. स्कूल, आर. एस. पुरा

487 (97.4%)
  कॉमर्स स्ट्रीम जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स 2020 पूरी लिस्ट यहां देखें  

 जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020: आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं और एक छात्र

इसी प्रकार बात करें आर्ट्स स्ट्रीम की तो जम्मू एण्ड कश्मीर स्टेट बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न स्ट्रीम में टाप 10 छात्रों की लिस्ट के अनुसार आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर रीतिका शर्मा हैं जिन्हें 495 अंक यानि 99 फीसदी अंक मिले हैं। रीतिका ने शिक्षा निकेतन एचआर. सेके. स्कूल, जीवन नगर, जम्मू से पढ़ाई की है। ये हैं जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र

जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020: होम साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 छात्राएं और एक छात्र

वहीं होम साइंस स्ट्रीम में देखें तो जम्मू एण्ड कश्मीर स्टेट बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न स्ट्रीम में टाप 10 छात्रों की लिस्ट के अनुसार होम साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर तनिशा जैन हैं, जिन्हें 82.8 फीसदी यानि 429 अंक मिले हैं। तनिशा ने गवर्नमेंट गर्ल्स एचआर. सेक. स्कूल, मुबारक मंडी से पढ़ाई की है। ये हैं जेकेबीओएसई 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2020 होम साइंस स्ट्रीम के छात्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.