Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Special Trains: अमरनाथ यात्रा को देखते हुए रेलें लगाएंगी अतिरिक्त फेरे, दिल्ली से जम्मू के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

आने वाली 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं ने रेलवे ने रेलों के अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही वैष्णो देवी के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेंगी। मौजूदा समय में नई दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में 100 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट हैं। ऐसे में अमरनाथ यात्रा को देखते हुए रेल यातायात पर व्यस्तता और बढ़ जाएगी।

By Dinesh Mahajan Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
वैष्णो देवी के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

जागरण संवाददाता, जम्मू। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू से चल रही दो त्योहार विशेष रेलगाड़िया के फेरों को बढ़ाने की घोषणा की है।

रेल प्रवक्ता के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 04075-04076 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष रेलगाड़ी के कुल 18 फेरे बढ़ाए गए हैं। यह रेलगाड़ी 3 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त तक चलेगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन प्रत्येक बुधवार और रविवार को रवाना होगी। जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से यह रेलगाड़ी सप्ताह के प्रत्येक वीरवार और सोमवार को चलेगी।

तीन जुलाई से चलेगी नई ट्रेन

नई दिल्ली से यह रेलगाड़ी 3 जुलाई को शुरू होगी जबकि कटरा से यह रेलगाड़ी 4 जुलाई को चलेगी। इस रेलगाड़ी को सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन में दोनों और रोकी जाएगा।

वहीं, सफदरगंज से शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच चल रही साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी भी पांच अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। यह रेलगाड़ी 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04141 सफदरगंज रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी। जबकि यह रेलगाड़ी संख्या 04142 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पहले की तरह ही चलेगी।

यह भी पढ़ें- रियासी में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में समाई कार, एक की मौत; तीन लड़ रहे जिंदगी से जंग