Move to Jagran APP

जम्मू सुरक्षा योजना लांच, अब हर घर में लगेगा सीसीटीवी Jammu News

कंपनी 10 हजार रुपये में दो कैमरे के अलावा चोरी होने आग लगने पर अलर्ट सिस्टम लगाएगी। लोग प्रतिमाह 500 रुपये की किस्त में सीसीटीवी घरों में लगवा सकेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 06:19 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 06:19 PM (IST)
जम्मू सुरक्षा योजना लांच, अब हर घर में लगेगा सीसीटीवी Jammu News
जम्मू सुरक्षा योजना लांच, अब हर घर में लगेगा सीसीटीवी Jammu News

जम्मू, जागरण संवाददाता : हर घर में किस्तों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजनाओं में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए जम्मू नगर निगम ने आइटीआई के साथ मिलकर वीरवार को जम्मू सुरक्षा योजना को लांच कर दिया। जल्द ही हर वार्ड में सेवा केंद्र खोले जाएंगे। लोग इन सेवा केंद्रों से फार्म लेकर भरेंगे। उसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि घरों में पहुंच कर इन कैमरों को इंस्टाल कर देंगे। इतना ही नहीं आनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। मोबाइल पर इन कैमरों का कंट्रोल रखा जा सकेगा। कहीं भी बैठ कर इन कैमरों को आन-आफ कर सकेंगे।

prime article banner

लांचिंग के साथ ही अब कंपनी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिए फिलहाल कॉरपोरेटरों से उनकी वार्ड में सेवा केंद्र खोलने के लिए जगह सुझाने और लोगों को इस काम में लगाने के लिए कहा गया। वीरवार को टाउन हाल में नगर निगम के कांफ्रेंस हाल में सीसीटीवी कैमरों की लांचिंग प्रक्रिया बारे बताते हुए कॉरपोरेटरों से मुहल्लों में इस सरकारी योजना को लागू करवाते हुए लोगों की सुरक्षा पर जोर दिया गया।

डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में आइटीआई लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने विस्तृत जानकारी दी। कॉरपोरेटर संजय बडू, जयदीप शर्मा, राज कुमार, जीत कुमार अंगराल, गौरव चोपड़ा, प्रो. युद्धवीर सिंह, बलदेव सिंह बलोरिया, हरदीप सिंह मनकोटिया ने शहर वासियों को सीसीटीसी से सुरक्षा और इनसे होने वाले फायदे व नुकसान संबंधी शंकाओं को उजागर किया। बलोरिया ने कहा कि मुहल्लों की गलियों, चौराहों में निशुल्क ऐसे कैमरे लगाए जाएं और इन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए। वहीं गौरव चोपड़ा ने सीडीएफ से पांच-पांच कैमरे वार्ड में लगवाने की सलाह दी। जीत कुमार अंगराल ने वार्ड नंबर 12 से इस योजना को शुरू करने की सलाह दी।

इस पर डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा व म्यूनिसिपल कमिश्नर पंकज मगोत्रा ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। पूर्णिमा ने कहा कि इसमें निगम का कोई पैसा नहीं लग रहा। उल्टा पांच प्रतिशत आमदनी होगी। इस राशि से हम शहर में कैमरे लगा सकते हैं अथवा अन्य कार्यों को इन्हें खर्च किया जा सकता है। कंपनी के प्रतिनिधि जसकरण सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि देश में यह पहली योजना है जो सरकार की तरफ से शुरू की जा रही है। जो कैमरे लगाए जा रहे हैं, वो विशेष हैं। रात के समय में भी इनकी फोटो रंगदार दिखेगी।

गौरतलब है कि निगम ने 15 दिसंबर 2018 को इस योजना की घोषणा की थी। फिर जनवरी माह में आइटीआइ कंपनी के साथ समझौता हुआ। उसके बाद चुनावी आचार संहिता लागू होने के चलते काम रुक गया था। अब इसे लांच कर दिया गया।

कंपनी 10 हजार रुपये में दो कैमरे के अलावा चोरी होने, आग लगने पर अलर्ट सिस्टम लगाएगी। लोग प्रतिमाह 500 रुपये की किस्त में सीसीटीवी घरों में लगवा सकेंगे। इसके लिए आइटीआइ लिमिटेड विभिन्न वार्डों में सेवा केंद्र खोलने जा रही है। इस योजना के तहत उपभोक्ता एक लाख रुपये का इंश्योरेंस भी पाएंगे। यह बीमा 20 महीने की वारंटी के साथ रहेगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए इस योजना के तहत एक माह की किस्त की छूट रहेगी। उन्हें सिर्फ 19 किस्तें ही देनी होंगी।

आइटीआइ लिमिटेड पूरी व्यवस्था की देखरेख करेगी। कैमरे लगाने से लेकर इसकी वारंटी भी कंपनी की रहेगी। पेमेंट लेने की जिम्मेदारी भी कंपनी की ही रहेगी। कंट्रोल रूम नगर निगम के अधीन रहेगा। उपभोक्ता को 10 हजार रुपये के अलावा अन्य टैक्स देने होंगे। उपभोक्ता को छह महीने का एडवांस जमा करवाना होगा। इसके अलावा बैंकिंग व इंस्टलेशेन चार्ज भी देने होंगे। यह एडवांस 15 से 20 किस्तों में जमा कर लिया जाएगा। पूरी पेमेंट होने पर सिस्टम का मालिक उपभोक्ता हो जाएगा। इस सिस्टम में आइपी एड्रेस वाला एक इंडोर कैमरा, एक आउटडोर कैमरा, लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था, फायर अलर्ट, थैफ्ट अलर्ट सिस्टम, दो वायरलैस डोर अलार्म, क्लाउड रिकार्डिंग, 20 माह की वारंटी भी रहेगी।

एसओएस बटन दबाते ही मिलेगी सहायता

किसी भी इमरजेंसी की सूरत में उपभोक्ता को एसओएस बटन दबाना होगा। इसके दबाते ही उपभोक्ता का नाम, पंजीकृत पता, संपर्क नंबर, स्थान कंट्रोल रूम में आ जाएंगे। इसके बाद कंट्रोल रूम काम करना शुरू करेगा और उपभोक्ता को शीघ्र यथासंभव सहायता मिलेगी।

जम्मू में बनेंगे कैमरे

डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि कंपनी इन कैमरों को जम्मू में बना रही है। छन्नी में इन्हें बनाया जाने लगा है। इससे इनकी कीमत नहीं बढ़ेगी और शहर वासियों को तीस हजार के बजाय दस हजार रुपये में सीसीटीवी लगाने का मौका मिल रहा है। कॉरपोरेटरों के सहयोग से लोग इन्हें लगवा सकेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.