Jammu News: बिना छुट्टी लिए ग्रेजुएशन करने वाले आरइटी की नियमित प्रक्रिया रोकी, वापस लिया जाएगा वेतन

जम्‍मू में बिना छुट्टी लिए ग्रेजुएशन करने वाले आरइटी की नियमित प्रक्रिया रोकी गई। इस कार्रवाई के तहत इन सभी शिक्षकों को पढ़ाई के दिनों में मिला हुआ वेतन वापस लिया जाएगा और उनको तब तक नियमित नहीं किया जाएगा जब तक उनका सारा वेतन वापस नहीं लिया जाता।