Move to Jagran APP

Jammu: चौराहों की निखरने लगी छटा, शहर की दस रोटरियों में लगे फव्वारे

अम्बफला से कुंजवानी रेलवे रोड सतवारी मार्ग समेत विभिन्न मार्गों में बनी रोटरियों में यह फव्वारे लगाए जा रहे हैं। शहर के टाउन हाल में नगर निगम कार्यालय के नजदीक गुम्मट चौक विवेकानंद चौक बख्शी नगर बिक्रम चौक मियां डिडो चौक में फव्वारे लगाए जा चुके हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 07:59 AM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 07:59 AM (IST)
Jammu: चौराहों की निखरने लगी छटा, शहर की दस रोटरियों में लगे फव्वारे
मेयर चंद्र मोहन गुप्ता का कहना है कि दो साल में नगर निगम ने शहर में काफी बदलाव लाया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: मंदिरों के शहर जम्मू के चौक-चौराहे भी हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। जम्मू नगर निगम ने हर चौक में बनी रोटरी को विकसित कर यहां फव्वारे लगाने का काम शुरू किया। जोर-शोर से रोटरियों की छठा बढ़ाई जा रही है। निगम ने शहर के 19 चौकों में फव्वारे लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें से दस फव्वारे लगाए भी जा चुके हैं।

prime article banner

अम्बफला से कुंजवानी, रेलवे रोड, सतवारी मार्ग समेत विभिन्न मार्गों में बनी रोटरियों में यह फव्वारे लगाए जा रहे हैं। शहर के टाउन हाल में नगर निगम कार्यालय के नजदीक गुम्मट चौक, विवेकानंद चौक, बख्शी नगर, बिक्रम चौक, मियां डिडो चौक में फव्वारे लगाए जा चुके हैं। बिक्रम चौक में लगा फव्वारा तो लोगों को आकर्षित भी कर रहा है। शाम के समय जब यह फव्वारा चलता है तो कोई भी इसकी तरफ देख कर तारीफ करने से पीछे नहीं रह सकता। निगम के इस प्रयास की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

कॉरपोरेटर चुने जाने के बाद निगम के इस फैसले से शहर के सौंदर्यीकरण में चार-चांद लगना शुरू हुए हैं। कुल 19 रोटरियों में यह फव्वारे लगाए जाने हैं। इतना ही नहीं चौकों में बनी रोटिरयों को सजा-संवारने के साथ पेड़-पाैधे लगाकर हरियाली लाने के प्रयास भी निगम ने जारी रखे हुए हैं। शहर में पांच फव्वारे पहले ही लगे हुए थे। यह खराब पडे़ हुए थे। इन्हें ठीक किया जा रहा है।

रोटरियों में फव्वारे लगाने का काम तेजी से जारी:  नगर निगम के एक्सइएन मोहित महाजन का कहना है कि शहर के चौकों की रोटरियों में फव्वारे लगाने का काम तेजी से जारी है। कुल 19 फव्वारे लगाने हैं। इनमें से पांच पहले ही लगे हुए हैं। इनकी मरम्मत बगैरा कर शुरू किया जा रहा है। दस चौकों में काम पूरा किया जा चुका है। धीरे-धीरे रोटरियों को विकसित कर इन्हें चलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे शहर की खूबसूरती बढ़ रही है।

दो साल में शहर में लाया काफी बदलाव : मेयर चंद्र मोहन गुप्ता का कहना है कि दो साल में नगर निगम ने शहर में काफी बदलाव लाया है। हमनें 19 चौकों में रोटरियों में फव्वारे लगाने का फैसला लिया। इनमें से दस चौकों में फव्वारे लग चुके हैं। यह रोटरियों जब विकसित होंगे। फूल-पौधे लगेंगे। फव्वारे चलेंगे तो सबका मन मोह लेंगी। ऐसे ही शहर की खूबसूरती बढ़ाने को निगम विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। हर गली में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। लोग सहयोग करें तो आने वाले समय में जम्मू स्मार्ट सिटी दिखेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.