जम्मू कश्मीर में 5720 नए काेरोना मामले, पांच संक्रमितों की मौत

पिछले चाैबीस घंटों के दौरान पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। इनमें चार जम्मू संभाग और एक कश्मीर संभाग का रहने वाला था। जम्मू संभाग में तीन मरीजों की मौत जम्मू जिले में हुई। इन तीनों ही मरीजों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी।