Jammu-Kashmir: फायरिंग रेंज में सैनिक कर रहे थे शूटिंग प्रैक्टिस, डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर महिला को लगा छर्रा

मीरा साहिब के गांव कुलिया स्थित सेना की 12 जैक राइफल्स यूनिट का अभ्यास शुक्रवार को गांव नड़ी के लोगों पर फिर भारी पड़ा। फायरिंग रेंज से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक महिला को गोली का शर्रा लग गया जिससे वह घायल हो गई।