जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मीरहामा गांव में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं साथ ही छह उग्रवादी सहयोगी गिरफ्तार किये गए हैं।सुरक्षाबालों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक छह सदस्यीय मॉड्यूल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल व 23 कारतूस, कार्डेक्स विस्फोटक, इनसास और एम-4 राइफल के 11 मैगजीन व 446 कारतूस, एसॉल्ट राइफल के 30 कारतूस एक हथगोला, चार यूबीजीएल ग्रेनेड, दो रॉकेट शेल, चार वॉकी टॉकी, एक वायरलेस सेट, दो चार्जर और एक पाउच बरामद किया गया है।
हो गई ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान
आतंकियों के पकड़े गए छह ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान शाहिद अहमद पडर उर्फ जिला, उबैद अहमद इट्टू, दानिश अहमद डार, नवाज अहमद गनई, आबिद मुश्ताक उर्फ राजू और किफायद अहमद लोन उर्फ रिंकू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें - Jammu: लिथुआनिया के 20 नागरिकों ने ली कबीर पंथ की दीक्षा, सतगुरु ने तीन दिन तक दिया शिक्षा व अध्यात्म का ज्ञान
यह भी पढ़ें - Jammu: बाग-ए-बाहू में खुला ओपन एयर थियेटर, 1500 लोग एक साथ बैठकर देख सकेंगे फिल्म; कल से होगा शुरू