Move to Jagran APP

Republic Day: जम्मू कश्मीर पुलिस के 108 अधिकारियों-जवानों को राष्ट्रपति की ओर से वीरता पदक

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू कश्मीर के 18 पुलिस अधिकारियों उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक भेंट करने की घोषणा भी की गई।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 06:43 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 06:43 PM (IST)
Republic Day: जम्मू कश्मीर पुलिस के 108 अधिकारियों-जवानों को राष्ट्रपति की ओर से वीरता पदक
Republic Day: जम्मू कश्मीर पुलिस के 108 अधिकारियों-जवानों को राष्ट्रपति की ओर से वीरता पदक

जम्मू, जागरण संवाददाता। अातंकवाद का डट कर मुकाबला कर रही जम्मू कश्मीर पुलिस के 108 अधिकारी व जवानों को राष्ट्रपति वीरता पदक मिले हैं। वीरता पदक हासिल करने वालों में जम्मू कश्मीर सबसे आगे रही है जबकि दूसरे नंबर पर सीआरपीएफ ने 76 पदक हासिल किए हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पदक हासिल करने वाले अधिकारियों व जवानों के नामों की घोषणा की गई जिनमें जम्मू कश्मीर पुलिस एसएसपी अब्दुल जब्बार, डीएसपी गुलाम हसन शेख और कांस्टेबल आसिफ इकबार कुरेशी को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जा रहा है।

prime article banner

इसके अलावा वीरता पदक हासिल करने वालों में एसएसपी जिलानी वानी, एसएसपी मोहम्मद जैद, एसएसपी शेख जुल्फिकार आजाद, डीएसपी रशीद अकबर मकाई, डीएसपी शफत मोहम्मद नजर, एसपी श्रीराम दिनकर अंबारकर डीएसपी सरफराज बशीर गन्नई, एएसपी चंदन कोहली, सीनियर ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद अकबर लोन, कांस्टेबल मोहम्मद अशरफ लोन, एडीशनल एसपी शफकत हुसैन, सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बिलाल अहमद भट्ट, कांस्टेबल जावेद अहमद फत्तू, सीनियर ग्रेड कांस्टेबल आमिर हसन लोन, जावेद अहमद राथर, डीएसपी निसार अहमद दर्जी, एएसआई माेहम्मद सादिक, कांस्टेबल गुलाम मुस्तफा कटौच, एएसपी एजाज अहमद जरगर, कांस्टेबल बिलाल अहमद शेख, सीनियर ग्रेड मोहम्मद शुबान नायक, इम्तेयाज अहमद मलिक, डीएसपी सईद मजीब मोसवी, कांस्टेबल आसिफ इकबाल, इंस्पेक्टर मसरत अहमद मीर, हेड कांस्टेबल मंगा राम, एसएसपी हरनीत सिंह, एसआई सज्जाद अहमद गन्नई, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर अहमद तांत्रे, सीनियर ग्रेड अकील अहमद, एसएसपी मोहम्मद असलम, डीएसपी सईद अब्बास जाफरी, कांस्टेबल तजदार अहमद गन्नई, डीएसपी अमन कुमार, एसआई जान मोहम्मद गन्नई, सीनियर ग्रेड रोबिन रविंद्र, एएसपी आरिफ अमीन शाह, डीएसपी फरज हुसैन शाह, एएसआई मुश्ताक अहमद मीर, एसआई मुनीर अहमद भट्ट, हेड कांस्टेबल रवीस अहमद, एसआई गौहर अहमद भट्ट, एसआई परवेज अहमद भट्ट, एसआई आरिफ अहमद शेख, डीएसपी मोहम्मद असलम, एएसपी इफरोज अहमद, डीएसपी आशिक हुसैन टाक, डीएसपी हिलाल खालिक भट्ट, डीएसपी एजाज अहमद मलिक, डीएसपी मोहम्मद नवाज खांडे, एएसपी मोहम्मद मालिक मलिक, डीएसपी गुलाम हसन शेख, इंस्पेक्टर जहुर अहमद गन्नई, डीएसपी रेयाज अहमद, डीएसपी ताहिर अमीन शेख, डीएसपी जफर मेंहदी, डीएसपी आशिक हुसैन काक, डीएसपी इम्तेयाज अहमद मीर, डीएसपी सईद जफर अब्बास जाफरी, एएसपी नरेश सिंह, डीएसपी विवेक शेखर, डीएसपी मोहन लाल, इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, डीएसपी डा. रुहेल मिर्चा, डीएसपी राजा माजिद भट्ट, एसपी एजाज अहमद जरगर शामिल हैं।

उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए 18 को राष्ट्रपति पदक

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू कश्मीर के 18 पुलिस अधिकारियों उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक भेंट करने की घोषणा भी की गई। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एडीजीपी जीआरपी जम्मू दीपक कुमार और आईजीपी डायरेक्टर प्रोसिक्यूशन जम्मू सईद एहफदुल मुज्तबा को राष्ट्रपति भेंट किया जा रहा है। इसके अलावा एसएसपी श्रीनगर मोहम्मद हसीब मुगल, एसएसपी निशा नथेयाल, एसएसपी जावेद इकबार मट्टु, एसएसपी मोहन लाल भगत, एसएसपी शौकत हुसैन शाह, एसपी राजौरी जुगल मन्हास, डीएसपी राशिद इकबाल मकेई, इंस्पेक्टर सईद अफाक अहदम, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एसएचओ छन्नी हिम्मत इंस्पेक्टर सज्जाद परवेज, इंस्पेक्टर दिलराज सिंह दिलबर, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसआई अब्दुल रशीद डार, एएसआई कठुआ रंधीर सिंह, एएसआई डीपीओ रियासी राम प्रकाश, हेड कांस्टेबल शौकत हुसैन अहंगर को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.