कटड़ा, जागरण संवाददाता।
मां वैष्णो देवी भवन पर प्राचीन गुफा के अटका आरती स्थल के नीचे गोदाम में सोमवार को दोपहर बाद आग लग गई। कुछ ही देर में इस पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सिर्फ कबाड़ का ही कुछ सामान जला।तीन दिन में दूसरी बार भवन पर आग लगी है। तीन दिन पूर्व भवन के पास स्थित मजदूरों के शेड में आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार प्राचीन गुफा के पवित्र आरती स्थल के नीचे गोदाम में वेल्डिंग का कार्य हो रहा था।
कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया
इसी दौरान उठी चिंगारी से पास ही पड़े कबाड़ में आग लग गई। आग विकराल रूप धारण करती, इससे पहले ही दमकल, पुलिस विभाग, श्राइन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया।
तीन फरवरी को भी हुआ था हादसा
इससे बड़ा हादसा टल गया, सिर्फ कबाड़ के सामान को ही नुकसान पहुंचा। आग लगने के दौरान भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए गुफाओं की ओर बढ़ते रहे। गोदाम में आग लगने की वजह से चारों ओर धुआं भर गया। कुछ देर बाद उन्हें धुएं का सामना करना पड़ा। इससे पहले बीते तीन फरवरी को मां वैष्णो देवी भवन के पास मजदूरों के शेड में आग लग गई थी और मजदूरों के चार शेड जलकर राख हो गए थे। गोदाम में लगी आग से काफी निकसान हो गया है। फिलहाल, आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।