जम्मू, जागरण संवाददाता। दक्षिण कश्मीर के नगीनपोरा अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने सोमवार को लश्कर ए तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया। इनसे मिली पूछताछ के आधार पर सुरक्षाबलों ने हाफू जंगल में आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार व अन्य साजो सामान जब्त किया है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से चलाया था।

कश्मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट

कश्मीर जोन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ अवंतीपोरा के हफू नगेनपोरा जंगलों में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री और अन्य सामान को बरामद कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

भारत जोड़ो यात्रा के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन

यह ऑपरेशन राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के अवंतीपोरा से गुजरने के कुछ दिनों बाद आया है, जहां कांग्रेस नेता पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ शामिल हुए थे। सुरक्षा चूक का आरोप लगाते हुए कुछ समय के लिए स्थगित किए जाने के बाद यात्रा 28 जनवरी को अवंतीपोरा से दोबारा शुरू हुई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर क्षेत्र, विजय कुमार ने पिछले महीने कहा था कि 2022 में कश्मीर में 93 आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल 172 आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस साल मारे गए अधिकांश आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) या इसके स्थानीय अपराध द रेसिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ) के थे।

Kathua Road Accident: तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को कुचला, एक की मौत, 10 घायल

Rajouri News: सुल्तान पतरी का नजारा देखने उमड़ रहे पर्यटक, सैलानियों के आने से लोगों को मिल रहा रोजगार

Edited By: Nidhi Avinash