Move to Jagran APP

Jammu Kashmir DDC Chairman: अनुसूचित जाति को 2 व जनजाति को मिल सकते हैं डीडीसी के 3 चेयरमैन

पिछले साल ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव हुए थे। अब तीसरे चरण में चेयरमैन चुने जाने हैं। जिला विकास परिषद चुनाव के बाद हाल ही में चेयरमैन के लिए आरक्षण के नियम जारी कर दिए हैं। दो-तीन दिन में राज्य चुनाव आयोग नियमों के तहत सीटें आरक्षित कर देगा।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 08:49 AM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 08:49 AM (IST)
Jammu Kashmir DDC Chairman: अनुसूचित जाति को 2 व जनजाति को मिल सकते हैं डीडीसी के 3 चेयरमैन
जम्मू कश्मीर में बीस जिले हैं और इतने ही चेयरमैन बनने हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जिला विकास परिषद के चेयरमैन के लिए आरक्षण के नियम तय हो जाने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर चुनाव आयोग पर है। इसके लिए अधिसूचना का इंतजार है। सूत्रों अनुसार जिला परिषदों में चेयरमैन के लिए अनुसूचित जाति को दो और अनुसूचित जनजाति को तीन पद मिल सकते हैं। चेयरमैन के कुल 20 पदों में से नौ ओपन में रह सकते हैं। चुनाव आयोग की तरफ से सीटों को आरक्षित किए जाने की अधिसूचना जारी करने के बाद बीस दिनों के भीतर चेयरमैन का चुनाव कराना होगा।

loksabha election banner

जिला परिषदों में चेयरमैन बन जाने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में पंचायतों का थ्री टियर सिस्टम लागू हो जाएगा। पंचायतों के प्रतिनिधि पहले ही चुने जा चुके हैं। पिछले साल ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव हुए थे। अब तीसरे चरण में चेयरमैन चुने जाने हैं। जिला विकास परिषद चुनाव के बाद हाल ही में चेयरमैन के लिए आरक्षण के नियम जारी कर दिए हैं। दो से तीन दिन में राज्य चुनाव आयोग नियमों के तहत सीटें आरक्षित कर देगा।

सूत्रों अनुसार अगर आरक्षण नियमों के तहत तीन प्वाइंट के रोस्टर पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि चेयरमैन के बीस में से छह पद महिलाओं को मिल सकते हैं। आरक्षित नियमों के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति को उनकी जम्मू-कश्मीर में जनसंख्या के हिसाब से सीटें मिलेगी। इसका फैसला भी जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग को ही करना है।

सियासी दलों को अधिसूचना का इंतजार: सियासी दल इसी अधिसूचना पर नजर लगाए हैं कि कौन सीट महिलाओं और कौन अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षित होगी। नियमों के तहत एक-तिहाई चेयरमैन के पद महिलाओं के लिए आरक्षित होने हैं। जम्मू-कश्मीर में बीस जिले हैं और इतने ही चेयरमैन बनने हैं। इसलिए महिलाओं के लिए छह या सात सीटें आरक्षित हो सकती हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.