Smart City Jammu : बीसी रोड पर नाला-सड़क तोड़कर काम पूरा करवाना भूल गया निगम, करीब एक माह से ठप पड़ा है काम
सेंट पीटर्स स्कूल की दीवार से सटकर गुजरने वाले नाले की मरम्मत के लिए उसे स्लैब तोड़ दिए गए। नगर निगम ने इससे निकले मलबे को भी करीब दो माह बाद भी वहां से नहीं हटाया है। वहां निर्माण कार्य के लिए सामान भी रखे गए हैं।

जम्मू, जागरण संवाददाता: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट के पूरे होने पर निश्चित ही शहर की सुंदरता को चार चांद लगेंगे, लेकिन इन कार्यों को जिस तरह से बिना किसी ठोस योजना के अंजाम दिया जा रहा है, उससे निगम की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसकी एक बानगी बीसी रोड है। यहां बरसात का मौसम शुरू होने से कुछ माह पहले ही विकास कार्य शुरू करवाए गए, जो वर्षा का सिलसिला शुरू होने तक पूरा नहीं हो पाया।
ऐसे में शहर की सबसे महत्वपूर्ण बीसी रोड बदहाल हो गई। हालत यह है कि इस सड़क में त्रिकुटा कांप्लेक्स से जीवन चौक तक दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसी तरह बीसी रोड पर स्थित सेंट पीटर्स स्कूल के सामने बना वर्टिकल गार्डेन भी अब वहां से गुजरने वालों को चिढ़ाता है। स्कूल की दीवार से सटकर गुजरने वाले नाले के स्लैब भी तोड़ दिए गए। ऐसे में पूरा नाला खुला है, जिसमें पानी भर गया है। इसका मलबा भी सड़क पर ही डाल दिया गया है, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करीब एक माह में इस सड़क पर हुए दो हादसों में दो लोगों की जान चली गई, इसके बाद भी नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है।
नाला तोड़कर सड़क पर लगा दिया मलबे का ढेर : सेंट पीटर्स स्कूल की दीवार से सटकर गुजरने वाले नाले की मरम्मत के लिए उसे स्लैब तोड़ दिए गए। नगर निगम ने इससे निकले मलबे को भी करीब दो माह बाद भी वहां से नहीं हटाया है। वहां निर्माण कार्य के लिए सामान भी रखे गए हैं। इससे सुबह जब अभिभावक बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए आते हैं, तो सड़क से गुजरने वाले वाहनों से बचते हुए स्कूल के गेट तक पहुंचने में बड़ी मुश्किल होती है। जिन बच्चों को उनके अभिभावक पैदल लेकर आते हैं, उनको सड़क में बने गड्ढों और किनारे फेंके गए कचरे से बचते हुए जाना पड़ता है। इससे उनमें भारी रोष है।

नाले में पानी की निकासी बंद, डेंगू का सताता है खतरा : नगर निगम ने बीसी रोड पर सेंट पीटर्स स्कूल के बाहर से गुजरने वाले जिस नाले को तोड़ा है, उसके ऊपर अब तक स्लैब नहीं डाले गए हैं। ऐसे में स्कूल के गेट के ठीक बगल तक दोनों तरफ नाला तोड़ दिया गया है। ऐसे में बच्चों के नाले में गिरने की आशंका भी रहती है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक और स्कूल स्टाफ सुबह स्कूल खुलने और दोपहर में स्कूल बंद होने पर गेट पर बच्चों का सुरक्षित बाहर निकालते हैं। यदि जरा सा भी ध्यान हटा तो कोई भी सीधे नाले में जाकर गिरेगा। ऐसे में बच्चों के अभिभावकों की मांग है कि नगर निगम जल्द से जल्द नाले और बीसी रोड की हालत ठीक करवाए।
खरीदारी के लिए वी मार्ट जाने वाले भी होते हैं परेशान : ज्यूल चौक पर स्थित वी मार्ट माल में दिनभर लोग खरीदारी के लिए आते रहते हैं। पितृ पक्ष खत्म होने और त्योहारों का सीजन शुरू होने पर यहां भारी भीड़ उमड़ेगी, लेकिन नगर निगम को लगता है इन सबकी परवाह नहीं है। यहां खरीदारी करने के लिए आए तिलकराज ने बताया कि करीब एक माह से नाले का काम बंद है। यदि निगम को काम नहीं पूरा करना था तो नाले को तोडऩे की क्या जरूरत थी। नाले का तोड़कर मलबा सड़क पर फेंक देने से सड़क सिकुड़ गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालक और राहगीर घायल होते हैं, लेकिन निगम को इसकी परवाह नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।