Biryani Scam: खिलाड़ियों को खिलानी थी बिरयानी, फर्जी बिल बनाकर किया 45 लाख का घोटाला; फैयाज अहमद गिरफ्तार
एसीबी ने जब शिकायत की जांच की तो पता चला जम्मू कश्मीर फुटबाल एसोसिएशन ने श्रीनगर के पोलो व्यू स्थित मुगल दरबार रेस्तरां में 43.06 लाख रुपये का भुगतान खिलाड़ियों के लिए बिरयानी खरीदने की मद में किया है। लेकिन खिलाड़ियों को बिरयानी नहीं खिलाई गई है।