दिल्ली में राजपथ पर दिखेगा लद्दाख का जल जीवन मिशन, जल शक्ति मंत्रालय की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

इस समय बर्फ से जमे लद्दाख में विशेष पाइपों से लोगों को मिल रहा पानी किसी बरदान से कम नही है। पुरानी पाइपें सर्दियों में फट जाती थी ऐसे में सर्दियों में पानी की दिक्कत होना एक आम बात थी।