Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Firing Incident : नगर परिषद की मंजूरी के बिना कम्यूनिटी हाल में रह रहे थे आइटीबीपी के जवान

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 10:48 AM (IST)

    देविका परिसर के जिस भवन में जवान ठहरे थे उसका प्रयोग केवल देविका में संस्कार के लिए आने वालों के ठहरने और पूजा-पाठ के लिए ही किया जा सकता है। इस हाल को भंडारे या अन्य कार्यक्रम या किसी को रहने के लिए नहीं दिया जा सकता।

    Hero Image
    जवान कभी नगर परिषद कार्यालय परिसर में बने टाउन हाल, तो कभी देविका परिसर में रुकते रहे हैं।

    ऊधमपुर, जागरण संवाददाता : देविका परिसर के कम्यूनिटी हाल में जवानों में गोली चलने की घटना के बाद ऊधमपुर नगर परिषद अध्यक्ष ने नया विवाद पैदा कर दिया है। उनका आरोप है कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए आए आइटीबीपी जवान बिना अनुमति के ही उस परिसर में ठहरे थे। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन को लिखेंगे कि भविष्य में जवान कम्यूनिटी हाल और नगर परिषद के टाउन हाल में न ठहराए जाएं। हालांकि पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद अध्यक्ष डा. जोगेश्वर गुप्ता ने कहा कि देविका परिसर के जिस भवन में जवान ठहरे थे उसका प्रयोग केवल देविका में संस्कार के लिए आने वालों के ठहरने और पूजा-पाठ के लिए ही किया जा सकता है। इस हाल को भंडारे या अन्य कार्यक्रम या किसी को रहने के लिए नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व भी आइटीबीपी की यह कंपनी बिना अनुमति के हाल में रहने लगी थी। देविका दौरे के दौरान उनसे हाल खाली करवाए गए और उन्हें पास ही स्थित टीटी स्कूल में भेजा गया, मगर करीब एक सप्ताह पूर्व वे फिर से हाल में रहने लगे थे।

    इस बार भी नगर परिषद से कोई मंजूरी नहीं ली गई। देविका परिसर के रखरखाव के लिए नगर परिषद के सीईओ को किसी को नियुक्त करने के लिए लिखा गया है। शनिवार को हुए गोलीकांड के बाद अब नगर परिषद भविष्य में सुरक्षाबलों को देविका परिसर, नगर परिषद कार्यालय परिसर में टाउन हाल में न ठहराने के लिए प्रशासन और पुलिस को लिखेगी। इस बारे में नगर परिषद के सीईओ अमित चौधरी ने कहा कि शुरू से ही अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले जवान कभी नगर परिषद कार्यालय परिसर में बने टाउन हाल, तो कभी देविका परिसर में रुकते रहे हैं।

    अब इन भवनों का कायाकल्प किया गया है और रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद की है। कम्यूनिटी हाल या टाउन हाल में जवानों को ठहराने को लेकर पुलिस की ओर से फोन आया था, मगर वहां शौचालय शुरू नहीं हुए हैं, इसलिए वहां पर ठहराने से मना किया गया था। जवानों में गोलीकांड की घटना बेहद गंभीर है। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस को देविका परिसर और टाउन हाल में सुरक्षाबलों को न ठहराने के लिए लिखा जाएगा।

    आपको बता दें कि देविका घाट परिसर में शनिवार को आइटीबीपी के जवानों में आपस में चली गोलीबारी में एक जवान मारा गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।

    कहीं पर भी किसी की मर्जी के बिना नहीं ठहरा जाता : एसएसपी

    अमरनाथ यात्रा सुरक्षा प्रबंधों के लिए सुरक्षाबल हर वर्ष अस्थायी तौर पर आते हैं। सुरक्षा योजना के मुताबिक फोर्स को जिले में उपलब्ध सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, मंदिरों व सरकारी इमारतों में ठहराया जाता है। अस्थायी व्यवस्था होने की वजह से कोई आपत्ति नहीं करता। कहीं पर भी किसी की मर्जी के बिना नहीं ठहरा जाता। पूरे शहर में विभिन्न जगहों पर सुरक्षाबलों को ठहराया गया हैं। दुर्भाग्यवश यह घटना घट गई। - डा. विनोद कुमार, एसएसपी ऊधमपुर