Move to Jagran APP

जम्मू में संक्रमण दर 16 से ऊपर, रोजाना हो रहे औसतन सात हजार टेस्ट

सोमवार को 1237 लोग स्वस्थ भी हुए। जिला प्रशासन ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है और बीते सप्ताह प्रशासन की ओर से जम्मू जिले में 50 हजार 538 टेस्ट किए गए। प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर से छह जनवरी तक 29 हजार 410 टेस्ट हुए थे।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 09:17 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 09:17 PM (IST)
जम्मू में संक्रमण दर 16 से ऊपर, रोजाना हो रहे औसतन सात हजार टेस्ट
जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 8789 तक पहुंच गया।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू जिले में कोरोना महामारी का ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को जम्मू जिले में कोरोना संक्रमण दर 16.02 प्रतिशत रही। जिले में सोमवार को 1204 नए मामले सामने आए। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 8789 तक पहुंच गया।

loksabha election banner

हालांकि सोमवार को 1237 लोग स्वस्थ भी हुए। काेरोना के मामलों को लगातार बढ़ते देख जिला प्रशासन ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है और बीते सप्ताह प्रशासन की ओर से जम्मू जिले में 50 हजार 538 टेस्ट किए गए। प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर से छह जनवरी तक 29 हजार 410 टेस्ट हुए थे। सात जनवरी से 13 जनवरी के बीच प्रशासन ने जिले में 38 हजार 32 टेस्ट किए और 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच प्रशासन ने 50 हजार 538 टेस्ट किए। 14 से बीस जनवरी के बीच जम्मू जिले में कुल 5807 लोग संक्रमित पाए गए।

जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग के मुताबिक इस महामारी से निपटने के तीन तरीके हैं, टेस्ट, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट। इसलिए जिला प्रशासन अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है और 14 से बीस जनवरी के बीच जिले में रिकार्ड टेस्टिंग हुई है और इस सप्ताह जिले में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के आसपास रही। अंशुल गर्ग का कहना है कि इस सप्ताह यह टेस्टिंग और बढ़ाई जाएगी।

14 से 20 जनवरी के बीच आए नए मामले

14 जनवरी : 588

15 जनवरी : 685

16 जनवरी : 556

17 जनवरी : 711

18 जनवरी : 919

19 जनवरी : 1131

20 जनवरी : 1217 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.