Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंक के गढ़ में देशभक्त तैयार कर रही है सेना, युवाओं को दे रही अग्निवीर और VDG बनने की ट्रेनिंग

    Updated: Sun, 18 May 2025 08:00 PM (IST)

    भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में आतंक के गढ़ों में देशभक्तों को तैयार कर रही है। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे देश की सेवा कर सकें। सेना युवाओं को विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) में शामिल कर रही है ताकि वे अपने गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

    Hero Image
    डोडा में सेना युवाओं को दे रही है अग्निवीर बनने की ट्रेनिंग (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में आतंक के गढ़ में देशभक्त तैयार कर आतंकवाद को शह देने की पाकिस्तान की साजिश को मात दे रही है। पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में खून खराबे के अपने एजेंडे को बल देने के लिए युवाओं को गुमराह करना चाहता है। भारतीय सेना उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने की राह दिखा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की कामयाबी ने भी प्रदेश के युवाओं में जोश भर दिया है। पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों के युवाओं सैनिक बनकर उसे सबक सिखाना चाहते हैं। जोश से भरे दूरदराज इलाकों के युवाओ को भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देशसेवा करने के लिए तैयार कर रही है।

    डोडा में युवाओं को अग्निवीर बनने की दी ट्रेनिंग

    भारतीय सेना ने जम्मू संभाग के दूरदराज डोडा जिले में पचास के करीब युवाओं को अग्निवीर बनने की ट्रेनिंग दी है। उन्होंने सिखाया गया कि वे किसी तरह से अग्निवीर बनने की सभी चुनौतियों को पार कर अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

    डोडा जिले के युवाओं के साथ इस समय संभाग के किश्तवाड़, राजौरी पुंछ के साथ कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा व बारामुला जिलों में भी युवाओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी हो रही है। कुपवाड़ा में युवओं के लिए नया कम्पयूटर सेंटर भी खोला गया है।

    कब होगी अग्निवीर की लिखित परीक्षा?

    जम्मू कश्मीर में जून महीने के अंतिम सप्ताह में अग्निवीर की लिखित परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में प्रशिक्षण शिविरों के दौरान युवाओं को सिखाया जा रहा है कि उन्हें लिखित परीक्षा के लिए खुद को कैसे तैयार करना है।

    इसके साथ उन्हें दूसरे चरण में होने वाले फिजिकल टेस्ट के लिए खेल के मैदान में ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरा कोशिश होगी कि दूरदराज इलाको के मजबूत युवा सेना में भर्ती हो पाएं।

    जम्मू के पीआरओ डिफेंस ने क्या कहा?

    जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल का कहना है कि सेना जम्मू कश्मीर के युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत है। सही मार्ग दर्शन मिलने पर प्रदेश के दूरदराज इलाकों के युवा साबित कर सकते हैं कि उनका कोई मुकाबला नही है।

    सेना ने दूरदराज इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत काम किया है। अब शिक्षित युवाओं को सिखाया जा रहा है कि वे कैसे भविष्य को बेहतर बन सकते हैं। सेना द्वारा समय समय पर आयोजित किए प्रशिक्षण शिविर में तैयार होकर सैकड़ों युवा इस समय सेना में शामिल होकर देशसेवा कर रहे हैं।

    युवाओं को VDG में भी शामिल कराएगी सेना

    सेना दूरदराज के युवाओं को अग्निवीर बनाने के साथ उन्हें विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) में शामिल कर अपने अपने गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी तैयार कर रही है। सेना का लक्ष्य है कि दूरदराज, सीमांत क्षेत्रों के युवा वर्दी डालकर या बिना वर्दी डाले देश के दुश्मन को मुकाबला करने को तैयार हों।

    पाकिस्तान सीमांत क्षेत्रों के हालात बिगाड़ने के लिए सबसे अधिक जोर लगाता है। ऐसे में इस समय सेना व जम्मू कश्मीर पुलिस दूरदराज, सीमांत जिलों के युवाओं को असाल्ट राइफलों से प्रशिक्षित कर दुश्मन का मुकाबला करने के लिए ट्रेनिंग दे रही है।

    'युवाओं के सपने पूरे किए जा रहे हैं'

    सेवानिवृत कर्नल संजीव गुप्ता का कहना है कि भारतीय सेना दूरदराज व सीमांत क्षेत्रों के युवाओं की ताकत का सही दिशा में इस्तेमाल कर रही है। युवाओं के सपने पूरे किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश रहती है कि वह युवाओं को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करे।

    भारतीय सेना ने युवाओं को बेहतर राह दिखाई है। कर्नल गुप्ता का कहना है कि सेना में अपना कार्यकाल पूरे करने के बाद वापस आने वाले युवा राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करेंगे। वहीं अग्निवीर न बन पाए युवा विलेज डिफेंस ग्रुप की ताकत बन सकते हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान एक्सपोज हो रहा है।

    इसी हताशा में वह सीमांत क्षेत्रों को सीधा निशाना बनाता है। अब युवा आर्मी गुडविल स्कूलों में पढ़कर, सेना के सुपर फिफ्टी जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर डाक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं। युवाओं को अग्निवीर व अधिकारी बनने के भी मदद दी रही है।

    ये भी पढ़ें- 'BJP ने Operation Sindoor का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की', अब इस कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल